Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 07:28 IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ड्रीम होम तैयार, लेकिन एक कमी पर टिकी लोगों की निगाहें; बोले- इतना खर्चा कर लिया कि...

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ड्रीम हाउस बनकर तैयार हो रहा है। इस बीच उनके सपनों के आशियाने की झलक सामने आ गई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ranbir Kapoor Alia Bhatt
Ranbir Kapoor Alia Bhatt | Image: Instagram

Ranbir-Alia: बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से अपना नया घर बनवाने में जुटे थे। दोनों इस ड्रीम हाउस के बनकर तैयार होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कई दफा दोनों को कंस्ट्रक्शन साइट पर भी देखा गया। इन सबके बीच कपल के सपनों के आशियाने की झलक सामने आ गई है जो तेजी से वायरल हो रही है।

मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित कपल के नए घर की प्यारी सी वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही है। आलिया-रणबीर का नया घर पिछले साल के मुकाबले और भी ज्यादा साफ-सुथरा और आकर्षक लग रहा है। हर फ्लोर पर हरियाली दिखाई दे रही है। टेरेस गार्डन भी लोगों का ध्यान खींच रहा है।

आलिया-रणबीर का लव नेस्ट तैयार

पॉपुलर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया-रणबीर के घर की वीडियो शेयर कर लिखा, 'सपनों के घर में एक नई शुरुआत। आलिया और रणबीर का लव नेस्ट अब बनकर पूरी तरह तैयार है।' वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि घर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई गई है। वहीं घर के चारों ओर पेड़-पौधे लगाए गए हैं।

मेन गेट पर टिकी लोगों की निगाहें

जैसे ही पैपराजी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया। ऐसे में घर की एक चीज पर लोगों की नजर अटक गई और फिर ये यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई। जिस चीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है वो है घर का मेन गेट। एक और जहां घर की भव्यता लोगों को लुभा रही है तो वहीं दूसरी ओर पुराने गेट की मौजूदगी पर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इतना खर्चा कर लिया कि नए गेट के पैसे ही नहीं बचे।' वहीं एक और कमेंट आया, 'सिर्फ गेट ही चेंज नहीं हुआ है।' एक और यूजर ने लिखा, 'फाइनली रणबीर का घर तैयार हो गया।' एक और कमेंट में लिखा गया है, 'गेट इतना सस्ता क्यों दिख रहा है?' कुछ लोगों ने मजाक में कहा, 'क्या मेन गेट के लिए अलग फंड जारी होगा?'

रणबीर-आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फिलहाल रणबीर और आलिया पाली हिल में रह रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में दिखाई देंगे। जबकि आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, वो फिल्म 'अल्फा' का भी हिस्सा होंगी।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा को लगी सर्दी, खास-खासकर बुरा हाल, जहीर ने उड़ाया मजाक

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 07:28 IST