अपडेटेड 28 July 2024 at 12:57 IST
Mann ki Baat:आने वाला है 15 अगस्त, PM मोदी ने 'हर घर तिरंगा' को लेकर कर डाली देशवासियों से बड़ी अपील
PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित किया। मन की बात की 112वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर बड़ी अपील की।
- भारत
- 2 min read

Mann Ki Baat: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। मन की बात की 112वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर बड़ी अपील की है। आजादी के 75 साल पूरे होने को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2022 से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी। अभी ये एक यूनीक फेस्टिवल बन चुका है, जब हर बार 15 अगस्त को तिरंगा रैलियां निकाली जाती है। घर-घर पर तिरंगा लगाया जाता है।
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, 'हर घर तिरंगा अभियान'। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से तो पूरे देश में 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए सबका जोश हाई रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखता है।
'हर घर तिरंगा' यूनीक फेस्टिवल बना- PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने गौर किया होगा, जब कॉलोनी या सोसाइटी के एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है, तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है। यानी 'हर घर तिरंगा अभियान'- तिरंगे की शान में एक यूनीक फेस्टिवल बन चुका है। इसे लेकर अब तो तरह-तरह के इनोवेशन भी होने लगे हैं। 15 अगस्त आते-आते, घर में, दफ्तर में, कार में, तिरंगा लगाने के लिए तरह-तरह के प्रोजेक्ट दिखने लगते हैं। कुछ लोग तो 'तिरंगा' अपने दोस्तों, पड़ोसियों को बांटते भी है। तिरंगे को लेकर ये उल्लास, ये उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है।
PM मोदी ने देशवासियों से बड़ी अपील की
इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से बड़ी अपील की और कहा कि पहले की तरह इस साल भी आप 'harghartiranga.com' पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक और बात याद दिलाना चाहता हूं। हर साल 15 अगस्त से पहले आप मुझे अपने ढेर सारे सुझाव भेजते हैं। आप इस साल भी मुझे अपने सुझाव जरूर भेजिए। आप MyGov या NaMo App पर भी अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा सुझावों को 15 अगस्त के संबोधन में कवर करने की कोशिश करूंगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 12:57 IST