अपडेटेड 8 February 2025 at 13:07 IST

मनीष सिसोदिया की 600 वोट से जंगपुरा में हार, शिकस्त स्वीकार करते हुए विजेता को दी बधाई; बोले- लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन

अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है।

Follow : Google News Icon  
मनीष सिसोदिया हारे
मनीष सिसोदिया हारे | Image: PTI

Manish Sisodia Lost : आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे, 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी। इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया। अब उन्हें यहां भी हार मिली है।

विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़ा, 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीतें हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को टिकट दिया था। उन्हें करीब 6800 वोट मिले हैं, माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आप का वोट काटा है। ज्यादातर मुस्लिम मतदाताओं ने इस सीट पर सूरी पर भरोसा जताया।

सिसोदिया ने जीते उम्मीदवार को दी बधाई 

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे।' 

क्या कांग्रेस ने AAP का वोट काटा ?

मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे। 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी। इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया। अब उन्हें यहां भी हार मिली है। विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़ा। 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीतें हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को टिकट दिया था. उन्हें करीब 6800 वोट मिले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आप का वोट काटा है। ज्यादातर मुस्लिम मतदाताओं ने इस सीट पर सूरी पर भरोसा जताया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल 1200 वोटों से पीछे, प्रवेश वर्मा जीत के करीब

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 13:00 IST