sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:39 IST, February 1st 2025

एंबुलेंस में पिता का शव लेकर लौट रहे बेटे की एक्सीडेंट में मौत, मां भी जिंदगी से लड़ रही जंग

ओडिशा के भद्रक जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक एंबुलेंस की डंपर से टक्कर हो गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Ambulance accident
पिता-बेटे की मौत | Image: AI Photo/ Representative

Odisha Road-Accident: यह हादसा सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि एक परिवार की असहनीय त्रासदी है। एक बेटा, जो अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें घर ले जा रहा था, खुद जिंदगी की जंग हार गया। एक ही रात में परिवार के 2 सदस्यों को खोने का दर्द शब्दों में बयान करना मुश्किल है। संजय की मां साबित्री जेना पहले ही पति को खोने का सदमा झेल रही थीं, अब बेटे को भी खो देने के गहरे दुख में डूब गई। अस्पताल के बेड पर वह अकेली, टूटे दिल और छलकती आंखों के साथ, शायद यह सवाल कर रही होंगी कि क्यों उनकी दुनिया एक ही पल में उजड़ गई।

सड़क हादसों की खबरें भले ही आम हो गई हों, लेकिन हर हादसे के पीछे एक परिवार की टूटी उम्मीदें, अधूरे सपने और असीमित दर्द छिपा होता है। जो चले गए, वे कभी वापस नहीं आएंगे। लेकिन उनके पीछे छूटे अपनों का दर्द जिंदगी भर रह जाता है। ओडिशा के भद्रक जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक एंबुलेंस की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 26 साल के संजय जेना, उनके रिश्तेदार सुधांशु जेना (42) और एंबुलेंस ड़्राइवर दिलीप सिंह (43) की मौत हो गई। संजय की मां साबित्री जेना गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें भोगराई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिता के शव को लेकर जा रहा था बेटा, मौत

यह घटना भद्रक शहर से 16 किलोमीटर दूर मैतापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई। हादसा उस वक्त हुआ जब संजय अपने पिता दिबाकर जेना के शव को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज से उनके पैतृक गांव पलासिया (भोगराई थाना क्षेत्र) ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है, वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। उसमीकला मोड़ के पास डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ। शवों को बिखरा देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस शवों के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2025: अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का बनेगा आधार- पीएम मोदी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 18:39 IST, February 1st 2025