पब्लिश्ड 15:50 IST, February 1st 2025
Union Budget 2025: ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है, अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का बनेगा आधार- पीएम मोदी
Union Budget 2025: पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है। सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है।

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने संसद में यूनियन बजट पेश किया। ये बजट उनके कार्यकाल का लगातार 8वां बजट था। बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए इसे फोर्स मल्टीप्लायर बताया है। उन्होंने कहा कि आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा।मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है। सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है।
बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है। बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है।।
देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी कहा कि आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है।
ये बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगा पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी। पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और आधारभूत संरचना का विकास होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी।"
अपडेटेड 15:53 IST, February 1st 2025