अपडेटेड 25 November 2025 at 15:36 IST
Mamata Banerjee: 'BJP मेरे साथ खेला ना खेले, अगर मुझ पर हमला हुआ तो भारत को हिला दूंगी', SIR पर CM ममता बनर्जी ने दे डाली चेतावनी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR के खिलाफ विरोध करने के लिए मतुआगढ़ ठाकुरनगर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR के खिलाफ विरोध करने के लिए मतुआगढ़ ठाकुरनगर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। सीएम ममता ने कहा कि अगर मुझ पर हमला हुआ तो भारत को हिला दूंगी।
आपको बता दें कि ममता बनगांव के त्रिकोण पार्क में बैठक स्थल पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि हमने यह नहीं कहा कि SIR नहीं होना चाहिए। हमने कहा कि किसी भी वैध मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए।
SIR पर क्या बोलीं ममता?
SIR पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "SIR करने में 3 साल लगते हैं। चुनाव से पहले ताकत दिखाकर आप इसे 2 महीने में करना चाहते हैं। मुझे आधार कार्ड बनवाने के लिए भी समय देना पड़ा। अब वे कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप बंगाली बोलते हैं, तो क्या आप बांग्लादेशी हैं? मैं बांग्लादेश को एक देश के तौर पर प्यार करती हूं, क्योंकि हमारी भाषा एक है। जो बांग्लादेशी हैं, उन्हें बंगाली बोलने की आदत है, वो अचानक कैसे बदल सकते हैं? मैं बीरभूम में पैदा हुई, वरना मुझे भी बांग्लादेशी कह देते। वैध वोटरों का कोई डर नहीं है। डरो मत। बीजेपी धमकाकर प्रचार कर रही है। मैं किसी को छूने नहीं दूंगी।
Advertisement
'अगर मुझ पर हमला हुआ तो...'
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप जानते हैं, एक घायल बाघ एक जिंदा बाघ से ज्यादा खतरनाक होता है। इसलिए उसे मत मारो। अगर आप उसे मारेंगे, तो आपको उसके परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर आप मुझे मारेंगे, तो मैं पूरे भारत को हिला दूंगी।"
ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "मतदान शुरू नहीं हुआ, संघर्ष शुरू हो गया। एक तरफ, यह अच्छा था, मैंने सड़क पर आकर जनसंपर्क किया। मैंने बार-बार भाजपा से कहा है कि मेरे साथ मत खेलो। अगर आप मेरे साथ खेलने की कोशिश करेंगे, तो आप इसे पकड़ नहीं पाएंगे। आप इसे छू नहीं पाएंगे।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 15:36 IST