अपडेटेड 14 March 2025 at 16:15 IST

ममता ने कहा, बंगाल सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं और वह उनके कल्याण के लिए काम करती रहेगी।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
West Bengal CM Mamata Banerjee | Image: PTI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं और वह उनके कल्याण के लिए काम करती रहेगी। तृणमूल कांग्रेस हर साल 14 मार्च को उन 14 किसानों की याद में ‘कृषक दिवस’ मनाती है, जिन्होंने नंदीग्राम में 2007 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा..

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि किसान साल भर मेहनत करते हैं और ‘मैं उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं - वे हमारा गौरव हैं’।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सीमित क्षमता के साथ बंगाल के अपने किसान भाइयों और बहनों के लिए, जितना हो सकता है उतना करने की कोशिश करते हैं। कृषकबंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता, काम करते समय मृत्यु की स्थिति में मौद्रिक सहायता, फसल बीमा प्रीमियम की पूरी लागत वहन करना, प्राकृतिक आपदाओं के मामले में वित्तीय सहायता, किसानों से उचित मूल्य पर धान खरीदना, किसान पेंशन, 186 ‘किसान मंडियां’ शुरू करना, मुफ्त कृषि मशीनरी प्रदान करना - हमने ये सब किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 2019 में ‘बांग्लार शस्य बीमा’ (बंगाल फसल बीमा परियोजना) भी शुरू की। बनर्जी ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में भी हमारी सरकार इसी तरह अपने किसान मित्रों के साथ खड़ी रहेगी।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chandra Grahan 2025: होली पर चंद्र ग्रहण का साया! जानिए समय

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 16:15 IST