पब्लिश्ड 18:59 IST, February 4th 2025
बिहार का मखाना दुनिया में पहुंचने वाला है तो कुछ लोगों को न जानें क्यों दर्द होने लगा? PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
PM Modi In Lok Sabha: PM मोदी ने कहा कि बिहार का मखाना दुनिया में पहुंचने वाला है तो कुछ लोगों को न जानें क्यों दर्द होने लगा?

PM Modi In Lok Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर देशवासी का एक सपना होना चाहिए कि दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर मेड इन इंडिया फूड पैकेट क्यों ना हो? आज मुझे खुशी होती है जब भारत की चाय इसके साथ-साथ अब हमारी कॉफी भी दुनिया में अपनी महक फैला रही है, बाजारों में धूम मचा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी हल्दी कोविड के बाद से सबसे ज्यादा उसकी मांग बड़ी है। आप देखेंगे आने वाले समय में हमारा प्रोसेसिंग फूड और जिसको लेकर पता नहीं कुछ लोगों को कब और क्यों दर्द हुआ, बिहार का मखना दुनिया में पहुंचने वाला है। हमारा मोटा अनाज यानी श्रीअन्न यह भी दुनिया के बाजारों में भारत की शान बढ़ाएगा। विकसित भारत के लिए फ्यूचर रेडी शहर भी बहुत जरूरी है। हमारा देश बहुत तेजी से शहरीकरण की तरह बढ़ रहा है और इसे चुनौती और संकट नहीं बल्कि अवसर मानना चाहिए और हमने उसे दिशा में आगे काम करना चाहिए।
हम देश को जोड़ते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम जहर की राजनीति नहीं करते, हम स्टैच्यू आफ यूनिटी बनाते हैं, हम देश को जोड़ते हैं। आजकल अर्बन नक्सल की बातें खुलेआम लोग बोलते हैं। अर्बन नक्सल की भाषा को बोलने वाले ना देश को समझ सकते हैं ना संविधान को समझ सकते हैं। हमने आर्टिकल 370 की दीवार गिरा दी। अब देशवासियों को उनके अधिकार मिल रहे हैं। हमारा संविधान भेदभाव करने का अधिकार नहीं देता है। जो लोग जेब में संविधान लेकर घूमते हैं उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को किस हाल में रखा था। हमारे लिए जो पीछे हैं, जो आखिरी हैं, उसकी तरफ हमारा ध्यान ज्यादा है।
हमने गरीब को झूठे नारे नहीं दिए, हमने सच्चा विकास दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा देश ने 5 दशक तक गरीबी हटाओ का नारा सुना लेकिन हमने गरीब को झूठे नारे नहीं दिए, हमने सच्चा विकास दिया है। 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आज 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान मिले हैं। हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहनों-बेटियों की मुश्किलें दूर कीं। जिसने गरीबी को जिया है उसे पता हैकि पक्की छत का मतलब क्या होता है।
ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा दिया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जाति की बातें करना कुछ लोगों का फैशन बन गया है। पिछले 30 साल से सदन में आने वाले ओबीसी समाज के सांसद दलों के भेदभाव से ऊपर उठकर एक होकर मांग कर रहे थे कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। जिन लोगों को आज जातिवाद में मलाई दिखती है, उन लोगों को उस समय ओबीसी की याद नहीं आई। हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया।
अपडेटेड 18:59 IST, February 4th 2025