अपडेटेड 21 July 2025 at 22:21 IST

'उदयपुर फाइल्स' में मेकर्स को करने होंगे ये 6 बदलाव, केंद्र ने दिए सुझाव, फिल्म की रिलीज पर रोक बरकरार

Udaipur Files: केंद्र की ओर से बनाई गई समिति ने उदयपुर फाइल्स में कई बदलाव के सुझाव दिए। फिल्म का डिस्क्लेमर, इसके कुछ डायलॉग्स और नूतन शर्मा नाम का एक किरदार में बदलाव करने को कहा है।

Follow : Google News Icon  
Udaipur Files
Udaipur Files | Image: X

Udaipur Files: विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार, 18 जुलाई को सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिलहाल तो फिल्म पर रोक बरकरार रखने का फैसला लिया। हालांकि केंद्र की ओर से दिए गए सुझाव के अनुसार फिल्म में मेकर्स को कुछ बदलाव करने को भी कहा। इसमें फिल्म का डिस्क्लेमर बदलने के साथ ही फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स में भी बदलाव के सुझाव दिए।

फिल्म उदयपुर के हुए दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी है। कोर्ट से इसकी रिलीज पर फिलहाल रोक लगी हुई है। फिल्म को 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन विवाद के चलते ये अब तक सिनेमाघरों में नहीं आ पाई।

डिस्क्लेमर से लेकर कई डायलॉग्स बदलने होंगे

इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बनी केंद्रीय समिति ने फिल्म में 6 बदलाव के सुझाव दिए हैं। इसके डिस्क्लेमर को भी बदलने को कहा गया। समिति ने फिल्म के मौजूदा डिस्क्लेमर में बदलाव करने को कहा है। साथ ही इसमें वॉयस ओवर भी जोड़ने की सलाह दी।

इसके अलावा फिल्म के कुछ विशेष लोगों को जो धन्यवाद दिए गए, वो फ्रेम्स भी हटाने को कहा गया। साथ ही समिति ने उदयपुर फाइल्स फिल्म में सऊदी अरब पगजड़ी दिखाने वाले AI जनरेटेड सीन पर भी आपत्ति जताई और इसे हटाने या जरूरत के मुताबिक सुझाव दिए।

Advertisement

नूतन शर्मा के किरदार में भी होंगे बदलाव

इतना ही नहीं समिति ने ‘नूतन शर्मा’ नाम के किरदार का नाम बदले जाने और इससे जुड़े सभी डायलॉग्स भी हटाने को कहा। खासतौर से धार्मिक ग्रंथों का उल्लेख वाले एक डायलॉग को हटाने को भी तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। समिति का ऐसा मानना है कि इससे न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है बल्कि ये सामाजिक तनाव भी पैदा कर सकता है। इसके अलावा बलोच समुदाय से जुड़े भी फिल्म में कुछ डायलॉग्स है, जिन्हें हटाने की सिफारिश की गई।

क्यों विवादों में उदयपुर फाइल्स? 

जून 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हुई थी, जिस पर ही ये फिल्म बनी है। टीजर सामने आने के बाद ही ये फिल्म विवादों में घिर आई थी। कुछ सीन और डायलॉग्स को लेकर एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप लगने लगे है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Crime: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर घर में दफनाकर लगा दी टाइल्स; नालासोपारा में 'दृश्यम' स्टाइल में मर्डर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 22:21 IST