अपडेटेड 8 July 2025 at 18:05 IST

Delhi: लिव-इन पार्टनर से अनबन के बाद युवती की हत्या, जिस दोस्त के घर रुकी थी, उसकी 6 महीने की बेटी को भी मार डाला, डबल मर्डर से सनसनी

दिल्ली के मजनू का टीला में महिला और 6 महीने की बच्ची की हत्या कर दी गई है, फिलहाल लिव-इन पार्टनर पर शक जताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  

Delhi Double Murder: नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से डबल मर्डर की खबर सामने आ रही है। इस घटना में एक 22 साल की महिला और 6 महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनिट पर सूचना मिली कि मजनू का टीला के एक घर में दो शव पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि घर की दूसरी मंजिल पर महिला सोनल और 6 महीने की बच्ची यशिका का शव पड़ा था। दोनों के गले रेत कर हत्या की गई थी।

महिला का नाम सोनल बताया गया है, जो करीब 22 साल की थी। 6 महीने की बच्ची सोनल की दोस्त रश्मि की बेटी थी। सोनल अपनी दोस्त रश्मि के घर में पिछले 3 दिनों से रह रही थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सोनल के बॉयफ्रेंड निखिल का नाम सामने आ रहा है। सोनल और निखिल लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। झगड़े के कारण सोनल अपनी दोस्त रश्मि के घर मजनू का टीला में रहने आई थी। 

वारदात के समय क्या हुआ?

वारदात के वक्त रश्मि अपने दूसरे बच्चे को स्कूल लेने गई थी। वह अपनी छोटी बेटी यशिका को अपने घर आई दोस्त सोनल के पास छोड़कर गई थी। जब वह लौटकर आई तो उसने देखा कि सोनल और यशिका मृत पड़ी थीं। घटना के बाद रश्मि ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या में निखिल की भूमिका हो सकती है। आशंका है कि निखिल ही घर आया और सोनल से झगड़ा करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

आरोपी में 6 महीने की बच्ची को भी मारा 

हत्या के बाद उसने 6 महीने की मासूम बच्ची को भी मार डाला और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस निखिल की तलाश कर रही है। हत्या के कारणों और पूरी घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए क्राइम टीम जांच कर रही है। दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर पहले ही सवाल उठते रहे हैं। इस ताजा घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : UP: बहन ने की लव मैरिज, साले ने पत्नी संग मिल जीजा को उतारा मौत के घाट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 17:00 IST