अपडेटेड 13 August 2024 at 21:49 IST
स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिला पंचायत प्रतिनिधि को न्योता, ‘लखपति दीदी’ होंगी स्पेशल गेस्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 45 ‘लखपति दीदी’ और करीब 30 ‘ड्रोन दीदी’ को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
- भारत
- 2 min read

Independence Day Celebration: पंचायती राज संस्थाओं की करीब 400 महिला प्रतिनिधियों को लाल किले पर आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। पंचायती राज मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 45 ‘लखपति दीदी’ और करीब 30 ‘ड्रोन दीदी’ को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें सम्मानित करेंगे।
‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल में से एक है। ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत, ड्रोन की खरीद पर महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सब्सिडी प्रदान की जाती है। वहीं, ‘लखपति दीदी’ एक ऐसी एसएचजी सदस्य है जिसकी वार्षिक आय एक लाख रुपये या उससे अधिक है।
पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह बुधवार को महिला पंचायती राज प्रतिनिधियों को सम्मानित करेंगे। बुधवार को उनके लिए एक राष्ट्रीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल एवं ‘नवज्योति इंडिया फाउंडेशन’ की संस्थापक किरण बेदी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें संबोधित करेंगे।
Advertisement
कार्यशाला में महिला प्रतिनिधियों की उभरती भूमिका तथा जमीनी स्तर पर जारी ‘सरपंच पति’ की प्रथा पर भी चर्चा की जाएगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 21:49 IST