अपडेटेड 13 August 2024 at 20:49 IST

PM आवास में डिनर, 10 करोड़ और 92.97 नंबर की कार... PAK गोल्ड मेडलिस्ट नदीम को CM मरियम ने क्या दिया?

Arshad Nadeem Prize: CM मरियम नवाज ने अरशद को स्पेशल रजिस्ट्रेशन के साथ होंडा सिविक कार गिफ्ट दी है। इसकी खास बात ये है कि कार का नंबर PAK-92.97 है।

Arshad Nadeem Prize
PAK गोल्ड मेडलिस्ट नदीम को CM मरियम ने क्या दिया? | Image: X

Arshad Nadeem Prize: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम पर अब पैसों की बारिश हो रही है। नदीम ने पाकिस्तान को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जिताया है। नदीम को लगातार बधाई और महंगे-महंगे गिफ्ट मिल रहे हैं। मंगलवार को पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज (Maryam Nawaz Sharif) भी अरशद नदीम से मिलने उनके घर मियां चन्नू पहुंचीं। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को 10 करोड़ रुपये का चेक और एक कार गिफ्ट की है।

मरियम नवाज ने अरशद को स्पेशल रजिस्ट्रेशन के साथ होंडा सिविक कार गिफ्ट की है। इसकी खास बात ये है कि कार का नंबर PAK-92.97 है। अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसकी दूरी को अरशद की कार का नंबर बनाया गया है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज जब नदीम और उसके परिवार से मिलने मियां चुन्नू स्थित उसके गांव गई तो उन्होंने नदीम को पुरस्कार और कार की चाबियां भेंट की। उन्होंने कहा, 'अरशद हर उस चीज का हकदार है जो उसे मिल रहा है क्योंकि वह देश के लिए बहुत खुशी और गौरव लेकर आया है।'

नदीम के कोच को 50 लाख का चेक

जब मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने नदीम को 92.97 नंबर प्लेट वाली नई कार की चाबियां सौंपी, तब वहां उनके माता-पिता भी मौजूद थे। मरियम नवाज के साथ आए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चेक और कार से जुड़ी कागजी कार्रवाई को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया, क्योंकि वह नदीम से मिलना चाहती थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष नंबर प्लेट के लिए भी आदेश दिये थे। लाहौर वापस जाने से पहले मरियम ने नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को भी 50 लाख रुपये का चेक दिया है। नदीम ने अपने दम पर ओलंपिक में पाकिस्तान के स्वर्ण पदक के 40 साल के सूखे को खत्म किया है।

PM आवास में डिनर का न्योता

अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी बेहद खुश हैं। उन्होंने नदीम को परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास पर डीनर के लिए बुलाया है। इससे पहले उन्होंने नदीम को 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया था। कैबिनेट की बैठक में शहबाज ने अरशद के साथ-साथ उनके माता-पिता और कोच की भी सराहना की। प्रधानमंत्री आवास पर नदीम के डीनर के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं। पाकिस्तान वायु सेना का एक विशेष विमान अरशद नदीम, उनके परिवार और कोच को मुल्तान हवाई अड्डे से लेकर आएगा। इस दौरान राज्य प्रोटोकॉल का पालन होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने ये क्या कर डाला? आतंकी हारिस डार से मुलाकात का VIDEO VIRAL, बवाल तय है

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 20:49 IST