अपडेटेड 9 April 2025 at 16:54 IST

पैसा ही पैसा; साईं बाबा के दरबार में खूब धन बरसा, लग गया चांदी-सोने और करोड़ों रुपयों का ढेर

साईं बाबा के शिरडी मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ दान आया है। महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर लाखों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

Follow : Google News Icon  
sai baba temple record donation
शिरडी साईं बाबा मंदिर में रिकॉर्ड डोनेशन आया. | Image: R Bharat

Sai Baba temple Donation: साईं बाबा के शिरडी मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ दान आया है। महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर लाखों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के उप धर्मार्थ अधिकारी भीमराज दराडे के अनुसार मंदिर को 4.26 करोड़ रुपये का दान मिला। मंदिर को नकद दान पेटियों में 1.67 करोड़ रुपये मिले, जबकि दान काउंटरों पर 79.38 लाख रुपये जमा हुए।

शिरडी के साईं बाबा मंदिर से हैरान करने वाली तस्वीरें भी आईं। इनमें तमाम लोगों को दान में आए नोटों को गिनते हुए देखा गया। तस्वीरों में स्पष्ट दिखा कि वहां नोटों के ढेर लगे हैं। हर तरफ नोट ही नोट पड़े हैं। 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की गड्डियों का ढेर दिखाई दिया। इतना पैसा गिनने के लिए मशीनें लग हुई थीं। बहुत से लोग हाथों से नोटों को अलग-अलग बंडल बना रहे थे। पैसों के अलावा सोना और चांदी भी दान में आया है। शिरडी साईंबाबा संस्थान की ओर से  श्रीराम नवमी महोत्सव का आयोजन हुआ था। उस दौरान साईचरण को 4.26 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है। संगठन के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीमराज दराडे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रामनवमी उत्सव के दौरान 2.5 लाख से अधिक साईं भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए।

कैसे और कितना चढ़ावा साईं बाबा मंदिर में आया?

दानपात्र में  1 करोड़ 67 लाख 89 हजार 78 रुपए का नकद चढावा आया। डोनेशन काउंटर पर 79 लाख 38 हजार रुपये आए। पेड (टिकट) दर्शन पास से 47 लाख 16 हजार 800 रुपये की आय हुई। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा ऑनलाइन , चेक डीडी, मनी ऑर्डर के जरिए 1 करोड 24 लाख 15 हजार 214 रुपये आए। 6 लाख 15 हजार रुपये की कीमत का सोना तो वहीं 1 लाख 31 हजार रुपये मूल्य की चांदी भी चढावे में शामिल है।

यह भी पढ़ें: ये देश में दंगा फैलाना चाहता है,ओवैसी पर खूब भड़के मौलाना रशीदी

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 16:54 IST