अपडेटेड 1 July 2024 at 07:23 IST

महाराष्ट्र के लोनावला में अचानक से आई बाढ़, एक ही परिवार के 5 लोग बह गए, 3 के शव बरामद

Lonavala News: महाराष्ट्र के लोनावला में अचानक से आई बाढ़ में एक ही परिवार के 5 लोग बह गए। इनमें से 3 के शव बरामद हुए हैं।

Follow : Google News Icon  

Lonavala News: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। एक तरफ जहां मानसून ने भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत दी है, तो वहीं भारी तबाही भी देखने को मिल रही है। बारिश की वजह से महाराष्ट्र के लोनावला में अचानक से बाढ़ आ गई, जिसमें एक परिवार के 4 बच्चे और एक महिला बह गए। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लोग यहां छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे। महिला की उम्र 40 साल थी, जबकि बच्चों की उम्र 4 से 8 साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि ये सभी मौसी डैम के पास झरने के नीचे पानी में भीग रह थे। तभी फिसलकर ये लोग झरने की पानी में बह गए।

रेस्क्यू टीम ने शुरू की तलाशी

रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही लोगों की तलाश शुरू कर दी। घटना का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी का तेज सैलाब में महिला समेत बच्चे बह रहे होते हैं। महिला बच्चों के साथ खुद को बचाने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज होता है कि सभी बहते चले जाते हैं।

अबतक तीन शव बरामद हुए

रेस्क्यू टीम ने तलाशी में अबतक तीन शवों को बरामद किया है। 2 के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है। मृतकों की पहचान शाहिस्ता अंसारी (36), अमीमा अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के रूप में हुई है, जबकि लापता लोगों की पहचान अदनान अंसारी (4) और मारिया सय्यद (9) के रूप में हुई है। ये सभी पुणे के सय्यद नगर इलाके के रहने वाले हैं।

Advertisement

एसपी देशमुख ने बताया, "पीड़ितों की पहचान शाहिस्ता अंसारी (36), अमीमा अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के रूप में हुई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं, और अदनान अंसारी (4) और मारिया सय्यद (9) अभी भी लापता हैं। ये परिवार बाहर घूमने का आनंद ले रहा था, तभी यह हादसा हुआ, जिसमें कुछ सदस्य झरने के बहुत करीब चले गए और तेज बहाव में बह गए।"

इसे भी पढ़ें: 'तुम्हारे बिना संभव नहीं...' विराट कोहली ने अनुष्का पर लुटाया प्यार, संन्यास के बाद इमोशनल पोस्ट

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 07:23 IST