sb.scorecardresearch

Published 11:21 IST, September 25th 2024

Maharashtra: बदलापुर कांड पर बोले पवार, कहा- विपक्षी नेताओं के बयान विरोधाभासी

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदलापुर यौन उत्पीड़न कांड के आरोपी को लेकर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Ajit Pawar
अजित पवार | Image: social media

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदलापुर यौन उत्पीड़न कांड के आरोपी को लेकर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिंदे की सोमवार शाम एक पुलिसकर्मी की कथित तौर पर पिस्तौल छीनने और गोली चलाने के बाद पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई।

गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि…

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘विपक्षी नेताओं ने पहले कहा था कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं और उन्होंने अक्षय शिंदे को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की थी। अब जब पुलिस ने आत्मरक्षा के प्रयास में उसे मार दिया तो उन्हें पुलिस के बयान पर संदेह है। वे अपनी ही बात पर विरोधाभास कर रहे हैं।’’

राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने अक्षय शिंदे की पुलिस हिरासत में मौत की परिस्थिति को लेकर महाराष्ट्र सरकार के बयान में विसंगतियों का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस आरोपी का चेहरा काले कपड़े से ढका हो और हाथों में हथकड़ी हो, वह चलते वाहन में किसी पुलिस वाले से पिस्तौल कैसे छीन सकता है। सुले ने बारामती में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा, ‘‘मैंने मांग की थी कि मुकदमा चलाने के बाद आरोपी को सार्वजनिक फांसी दी जाए जिससे समाज में कड़ा संदेश जाए।’’

उधर एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पिस्तौल छीनने के बाद कहा था कि वह किसी को नहीं छोड़ेगा। आरोपी पर गोली चलाने वाले पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे ने कहा कि अक्षय के बर्ताव से लग रहा था कि वह सभी को मार देगा, इसलिए उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई। भाषा वैभव शोभना

ये भी पढ़ें - कंगना रनौत के 'कृषि कानून' वापस लाने वाले बयान पर आया BJP का रिएक्शन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:21 IST, September 25th 2024