अपडेटेड 28 January 2026 at 10:49 IST

VIDEO: हादसे के बाद धू धूकर जलने लगा विमान, प्लेन क्रैश का पहला वीडियो आया सामने; जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार की हुई मौत

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है। DGCA ने अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत पुष्टि की है। प्लेन क्रैश का पहला वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है। देखें-VIDEO

Follow : Google News Icon  

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है। बुधवार, 28 जनवरी को अजित पवार को ले जा रहा एक चार्टर्ड विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में अजित पवार सहित विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। DGCA ने 5 लोगों की मौत पुष्टि की है। प्लेन क्रैश का पहला वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को डिप्टी CM अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुआ थे। सुबह करीब 8:45 बजे बारामती एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की कोशिश की। लैंडिंग के समय विमान अनियंत्रित हो गया और क्रैश लैंडिंग में खेत में जा गिरा। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा विमान जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर चारों ओर धुआं फैल गया। हादसे का पहले वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह है।

प्लेन क्रैश का पहला वीडियो  

विमान में अजित पवार के अलावा उनके सुरक्षा गार्ड, सहायक और दो क्रू मेंबर (पायलट और सह-पायलट) सवार थे। आधिकारिक सूत्रों और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के अनुसार, अजित पवार, पायलट और अन्य स्टाफ सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में अजित पवार को गंभीर रूप से घायल बताते हुए अस्पताल पहुंचाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई।

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 10:27 IST