अपडेटेड 18 March 2025 at 15:07 IST

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: यूट्यूबर समय रैना की मुश्किलें और बढ़ी, महाराष्ट्र साइबर सेल ने फिर किया तलब

साइबर सेल ने समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा है। उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराना था।

Follow : Google News Icon  
Ranveer allahabadia & Samay Raina
यूट्यूबर समय रैना को दूसरा समन | Image: PTI

India's Got Latent : कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हुई फूहड़ता को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरा समन भेजा है। साइबर सेल ने कॉमेडियन को इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा है। उन्हें आज (17 मार्च) अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए।

समय रैना पिछले कुछ समय से रणवीर इलाहाबादिया के एक कमेंट से मुश्किलों में है। रणवीर इलाहाबादिया ने उसके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था। इसके बाद उनका शो भी बंद हो गया और उन्हें पूराने सभी एपिसोड भी हटाने पड़े। इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल शो में शामिल जज पैनल के कई सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में समय रैना से भी पूछताछ होनी है, लेकिन वो अभी तक बयान दर्ज कराने नहीं आए हैं।

क्या है पूरा विवाद?

ये पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के एक कमेंट से शुरू हुआ था। जिसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल किया था। इस मामले की मुंबई पुलिस और असम पुलिस भी जांच कर रही है। कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Delhi में मनचलों की खैर नहीं, रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला; UP के एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर बनेगा ‘शिष्टाचार स्क्वाड’

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 17:51 IST