अपडेटेड 19 February 2024 at 23:46 IST

Maharashtra: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कुकर बम से बनाया पुलिस को निशाना, ऐसे टला बड़ा हमला

Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए कुकर बम का इस्तेमाल किया।

Follow : Google News Icon  

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए कुकर बम का इस्तेमाल किया। जानकारी मिल रही है कि गढ़चिरौली के घने जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने के लिए एक कुकर बम छुपा कर रखा था।

ऐसे बची जान

पुलिस ने कुकर बम को पहले ही डिटेक्ट कर लिया था। जांच में पता चला कि कुकर बम में 2 किलो हाई इंटेंसी एक्सप्लोसिव था। पुलिस ने कुकर बम को नष्ट किया।

बोतल बम मामले में एक महिला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को बोतलों का उपयोग करके टाइम बम तैयार करने के लिए कहने वाली एक महिला को मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी कुछ दिन पहले ही एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए जावेद नामक एक व्यक्ति की निशानदेही पर की गई है । जावेद को लोहे के छर्रों से भरी कांच की बोतलों का उपयोग कर टाइम बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि जावेद मुजफ्फरनगर में पकड़ी गई महिला इमराना को बम सौंपने जा रहा था।

एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ में एक बयान जारी कर बताया कि उसकी मेरठ इकाई की एक टीम ने खुफिया जानकारी के बाद शनिवार शाम मुजफ्फरनगर जिले की निवासी इमराना को गिरफ्तार किया।

Advertisement

बयान के मुताबिक इमराना जावेद को लंबे समय से जानती थी और उसने उसे बम बनाने के लिए कहा था। जावेद को तब गिरफ्तार किया गया जब वह इमराना को चार बम सौंपने जा रहा था।

इमराना ने कथित रूप से एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि 2013 में मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगों में उसका घर जला दिया गया था और इसे लेकर उसमें खासी नाराजगी थी। उसने जावेद से मुलाकात कर कुछ बम बनवाये थे ताकि आगे कोई झगड़ा या दंगा हो तो वे उसमें 'काम' आयेंगे।

इमराना ने बताया कि जावेद मीरापुर से अपने जानने वाले के पास से बारूद लाकर बम बनाता है।उसने कथित तौर पर यह भी कुबूल किया कि उसने पहले भी अपने घर पर ऐसे बम रखे थे, जिन्हें बाद में उसने अन्य लोगों को सौंप दिया था।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जावेद के पास से बरामद किए गए चारों बोतल बम ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ थे। उन बोतलों में गन पाउडर-999, लोहे के छर्रे, रुई, पीओपी आदि भरे हुए थे।

बोतल बम बनाने के संबंध में पूछताछ करने पर जावेद ने बताया कि उसने अपने पटाखा बनाने वाले चाचा अर्शी के यहां बारूद और बोतल बम बनाना सीखा था और कुछ जानकारी उसने यूट्यूब और इंटरनेट के जरिए हासिल की थी।

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः MP में संदिग्ध बीमारी का अटैक, 2 बच्चों की मौत, 17 संक्रमित; 8 गांवों के सभी स्कूल तक बंद

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 18:48 IST