अपडेटेड 11 October 2025 at 11:50 IST
BREAKING: भूकंप के झटके से कांपी भारत के इस राज्य की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी थी तीव्रता; घरों से निकले घबराए लोग
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल आया 3.5 मापी गई है।
- भारत
- 1 min read

Earthquake: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल आया 3.5 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 8.05 बजे आया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में एनसीएस ने बताय कि भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्निट्यूड आंकी गई है। भूकंप के बाद किसी जानमाल की हानी की बात सामने नहीं आई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इससे पहले 23 अगस्त को असम के कार्बी आंगलोंग में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। वहीं, इससे पहले 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप दोपहर 01:39 बजे आया था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 09:59 IST