
अपडेटेड 11 October 2025 at 09:28 IST
Bigg Boss 19: शराब की लत, 2 शादियां, 2 के साथ लिव इन रिलेशन...कुनिका सदानंद ने सुनाए 4 ब्वॉयफ्रेंड संग जवानी के किस्से
Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद जब से शो में आई हैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने अतीत के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि एक समय में वो शराब की आदी थीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी दो शादी हुई थी। वो दो लोगों के साथ लिव इन में रह चुकी हैं। इसके अलावा उनके 4 ब्वॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कुनिका ने बताया एक समय था जब वह शराब की आदी थीं। प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी के साथ बातचीत के दौरान कुनिका ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।
Image: Instagram
कुनिका ने खुलासा किया, 'मैं ड्रग्स बिल्कुल नहीं करती, लेकिन एक समय था जब मैं बहुत पीती थी, इमोशनली मैं बहुत डाउन थी, ब्रेकअप के बाद। मैं बहुत फूल गई थी।
Image: Instagram
Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'जब मेरी छुट्टी होती थी, तो दोपहर में बीयर पीती थी, वरना मुझे शराब की बहुत ज्यादा लत लग जाती थी। मैं नाइट क्लब जाती थी और पीती थी।

कुनिका ने बताया, मैं कई बार डिनर डेट पर गई हूं जहां लोगों ने 20,000 रुपये की शैंपेन ऑर्डर की। एक-दो दिन बाद उसी ने कहा, 'यह सबसे अच्छी शैंपेन है, बहुत महंगी है, मैंने इसके लिए बहुत पैसे दिए हैं।'
Image: InstagramAdvertisement

कुनिका ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह दो लिव-इन, चार रोमांस और दो शादियों में रही हैं।

जब गौरव खन्ना ने कभी किसी एक्टर को डेट करने पर सवाल किया तो कुनिका ने कहा, 'नहीं, कभी नहीं, मैंने कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया। एक्टर्स के साथ समस्या यह है कि वे खुद से बहुत प्यार करते हैं।
Image: X
वो अपने आप को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, वो किसी और को कर नहीं सकते, खासकर सभी टॉप एक्टर्स। हर समय वे शीशे में अपना चेहरा देखते रहेंगे। मैं कैसा दिख रहा हूं?'
Image: XPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 09:28 IST