अपडेटेड 28 August 2025 at 14:14 IST
चेहरे पर चोट, शरीर पर खरोंच... कांग्रेस विधायक के बेटे के बंगले पर 20 साल की लड़की की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटकती मिली लाश
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे के सरकारी बंगले में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृ
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे के सरकारी बंगले में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय सपना रैकवार के रूप में हुई है, जिसका शव बंगले के पिछले हिस्से में एक आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी दो दिन बाद बुधवार शाम को सामने आई, जब सनसिटी कॉलोनी में काम करने वाली महिलाओं के माध्यम से मामला सार्वजनिक हुआ।
पुलिस का कहना है कि सपना के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे मामला आत्महत्या से कहीं ज्यादा कुछ होने की आशंका को जन्म देता है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, और जल्दबाजी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मीडिया से बातचीत में अभियंत सिंह गौर ने बताया कि घटना के समय वह दिल्ली में थे।
उन्होंने कहा, “मैं घटना के वक्त जिला मुख्यालय से बाहर था। घर पर मेरी पत्नी और 17 वर्षीय बेटा थे। उन्हें जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने मुझे फोन पर सूचित किया। सपना हमारे साथ 5 साल की उम्र से थी। वह हमारी नौकरानी नहीं, बल्कि परिवार की सदस्य जैसी थी। हम उसकी शादी के लिए रिश्ता भी देख रहे थे। मुझे समझ नहीं आता कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।”
परिजनों ने अब तक नहीं दिया बयान
मृतका सपना के पिता, भोला रैकवार, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल गांव के निवासी हैं। घटना के बाद सपना की मां छतरपुर पहुंचीं, लेकिन उन्होंने अभी तक पुलिस को कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर जब्त कर लिए हैं और फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को अभी प्राथमिक रूप से आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Advertisement
उठ रहे कई सवाल
- चेहरे पर चोट के निशान कैसे आए?
- क्या उसे किसी ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया?
- क्या सपना वाकई मानसिक तनाव में थी?
इन सवालों के जवाब अब पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएंगे। फिलहाल इस रहस्यमयी मौत ने शहर में चर्चा का विषय बना दिया है और स्थानीय प्रशासन पर भी जवाबदेही का दबाव बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें- Sambhal : 'संभल में हरिहर मंदिर के सबूत मिले, सिर्फ 15% हिंदू परिवार बचे...', न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 14:14 IST