अपडेटेड 25 October 2025 at 23:44 IST
बाइक पर आया, किया 'बैड टच'...ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़खानी, इंदौर पुलिस ने अकील खान को दी योगी मॉडल वाली सजा; बना दिया लंगड़ा
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक बाइक सवार युवक ने ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी की कोशिश की।
- भारत
- 2 min read

Show Quick Read
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक बाइक सवार युवक ने ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी की कोशिश की। यह घटना तब हुई जब दोनों खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से कैफे जा रही थीं। जैसे ही यह आपत्तिजनक घटना घटी, दोनों खिलाड़ियों ने फौरन सुरक्षा टीम को SOS संदेश भेजा।
अलर्ट मिलते ही पुलिस और सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। टीम की सुरक्षा अधिकारी, डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, एक जागरूक नागरिक ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे पुलिस ने आरोपी अकील खान को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके बयान लिए। पुलिस के अनुसार, अकील खान के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं और उससे कड़ी पूछताछ जारी है। अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ भारतीय कानून की धारा 74 और 78 के तहत कार्यवाही की गई है और मामले की गहराई से जांच चल रही है। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के प्रोटोकॉल की भी समीक्षा हो रही है ताकि भविष्य में ऐसी चूक न हो।
BCCI ने घटना पर जताया खेद
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की तत्परता प्रशंसनीय रही जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मामले की पुष्टि की और बताया कि दोनों खिलाड़ियों पर हमला हुआ था लेकिन अब टीम सुरक्षित है।
Advertisement
यह हमला उस समय हुआ जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाला था। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और इस मैच का विजेता अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचेगा। इस वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 23:44 IST