अपडेटेड 5 April 2025 at 20:21 IST

रीवा में बीच सड़क आग का गोला बनी कार, देखते-देखते जलकर हुई खाक; कारसवारों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO

MP NEWS: मध्य प्रदेश के रीवा से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना खतरनाक है जिसे देखकर कोई भी सहम जाए।

Follow : Google News Icon  

MP NEWS: मध्य प्रदेश के रीवा से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना खतरनाक है जिसे देखकर कोई भी सहम जाए। दरअसल, रीवा में सड़क पर दौड़ रही एक स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरी गाड़ी धू-धू करके जल गई। कारसवारों ने किसी तरह कार से उतरकर से अपनी जान बचाई।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

कारसवारों ने कूद कर बचाई जान

पूरा मामला रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर का है, जहां पर शुक्रवार की रात एक चलती कार में आग लग गई। ट्रांसपोर्ट नगर के सामने हुई इस घटना से सडक के दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया। बताया जा रहा है कि यह कार रीवा शहर से चोरहटा की ओर जा रही थी, तभी कार में आग बोनट की ओर से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपने जद में ले लिया। कार चालक और उसमें सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए और इसकी जानकारी दमकलकर्मियों को दी। 

Advertisement

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

कार में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंचा, सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, इस घटना के चलते सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'सूरज-चांद नहीं देख पाओगे...', MP में SDM ने दंगाइयों को दी खुली चेतावनी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 20:21 IST