अपडेटेड 26 December 2025 at 12:52 IST

MP: खाचरोद जेल से तीन कैदी फरार, रेप और हत्या का है आरोप, पेंटिंग करते-करते सीढ़ी लगाकर लांघ गए दीवार

MP News : उज्जैन जिले की खाचरोद उपजेल से 25 दिसंबर की शाम तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गए। ये कैदी बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में आरोपी हैं।

Follow : Google News Icon  
Ujjain Three prisoners escape from Khachrod sub-jail
खाचरोद जेल से तीन कैदी फरार | Image: Republic

Khachrod News : मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले की खाचरोद उपजेल से तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गए। यह घटना 25 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। फरार कैदियों पर बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, तीनों कैदियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए महिलाओं के वार्ड की चाबी हासिल की और वहां से सीढ़ी लेकर जेल की ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले। कैदियों की गिनती के दौरान उनकी गैरमौजूदगी का पता चला, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जेल में कर रहे थे पेंटिंग

जानकारी के अनुसार नारायण पर दुष्कर्म, गोपाल पर रेप और गोविंद पर हत्या का आरोप है। तीनों कैदी पेंटिंग का काम कर रहे थे, इसी दौरान वहां रखी सीढ़ी का सहारा लेकर वे फरार हो गए।

  • नारायण पुत्र भेरुलाल जाट, उम्र 31 साल, निवासी चंदवासला।
  • गोविंद पुत्र आत्माराम, उम्र 35 साल, निवासी जवाहर मार्ग, नागदा।
  • गोपाल पुत्र बापुलाल, उम्र 22 साल, निवासी मालाखेड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही खाचरोद पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की गई है और पुलिस टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं। सोशल मीडिया पर कैदियों की तस्वीरें और विवरण वायरल कर आमजन से मदद मांगी जा रही है।

Advertisement

पुलिस की लोगों से अपील

जेल अधिकारियों का कहना है कि वे पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कैदियों को चाबी और सीढ़ी तक आसानी से मिल गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर इन कैदियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। तीनों कैदी खतरनाक हैं, इसलिए उन्हें देखने पर सीधे संपर्क न करें।

ये भी पढ़ें: Rajasthan : चौमू में मस्जिद के बाहर पुलिस पर पथराव, 6 जवान घायल, प्रशासन ने लाठीचार्ज और आंसू गैस से पाया काबू; इंटरनेट बंद

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 12:52 IST