अपडेटेड 11 February 2025 at 13:58 IST
मध्यप्रदेश के आगर मालवा में कार-ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मंगलवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मंगलवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि यह हादसा आगर-उज्जैन रोड पर सुबह करीब चार बजे हुआ। कार सवार लोग अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने इंदौर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि राजगढ़ जिले के निवासी अरविंद सिंह और मंजू सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग जो घायल हुए हैं, उनका पहले आगर मालवा जिला अस्पताल में इलाज किया गया और फिर उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
ट्रक चालक मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। यह हादसा आगर-उज्जैन रोड पर हुआ है। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य हादसे में महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 13:58 IST