अपडेटेड 16 September 2025 at 00:07 IST
तेजी से आया बेकाबू ट्रक और कुचल दिए कई वाहन, इंदौर हादसे का दिल दहला देने वाला CCTV आया सामने
Indore truck Accident: न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, DCP जोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने कहा, "ड्राइवर बहुत ज्यादा नशे में था और उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई और घिसटती चली गई। अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं...प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बाइक के नीचे आने से ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है।"
- भारत
- 3 min read
Indore truck Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ट्रक ने कोहराम मचा दिया, जब उसने सड़क पर कई लोगों को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों और चालकों को रौंद दिया। इसमें अभी तक दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रक ने कितनी तेजी में घटना को अंजाम देते हुए सड़क पर लोगों को अपनी चपेट में लिया है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के बाद ट्रक में आग लग गई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक में आग अपने आप लगी है या फिर किसी ने लगाई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने आग लगी ट्रक के नीचे से एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला, जिसकी मौत होने जाने की जानकारी मिली है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में 9 लोग झख्मी हुए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि ट्रक अनियंत्रित हो गया था, जिसके यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हालांकि, मामले में पुलिस की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना होने के कुछ ही देर में वहां एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पहुंच गए थे और घटनास्थल का निरीक्षण करने लगे।
ड्राइवर बहुत ज्यादा नशे में था और उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया - DCP
इंदौर में हुए इस हादसे में पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, DCP जोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने कहा, "ड्राइवर बहुत ज्यादा नशे में था और उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई और घिसटती चली गई। अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं...प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बाइक के नीचे आने से ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है..."
Advertisement
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंदौर में इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की गाड़ियों के साथ एंबुलेस के भी सायरन बजते हुए दिखे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस के जवानों ने ट्रक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घटनास्थल से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - Delhi BMW Accident: हादसे के वक्त नशे में थी कपल को रौंदने वाली गगनप्रीत कौर? पुलिस इन एंगल से कर रही जांच
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 21:26 IST