अपडेटेड 7 March 2025 at 09:45 IST
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोयला खदान ढहने से तीन लोगों की मौत
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोयला खदान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बृहस्पतिवार को ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की कोयला खदान ढहने से एक सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ।
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने अस्पताल से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हादसा खदान के अंदर लगभग चार किलोमीटर नीचे हुआ।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों कर्मचारियों की खदान के अंदर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सहायक प्रबंधक गोविंद कोसरिया (37), माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (46) और ओवरमैन रामदेव पंडोले (49) शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को तुरंत जीवन बीमा योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।
Advertisement
मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था।
अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 09:45 IST