अपडेटेड 7 March 2025 at 09:41 IST
Madhya Pradesh: छतरपुर शहर में एसएचओ ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को मारी गोली
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में एसएचओ ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मार ली।
- भारत
- 1 min read

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर में बृहस्पतिवार देर शाम एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
छतरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली पुलिस एसएचओ अरविंद कुजूर ने ओरछा रोड पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी दाहिनी कनपटी में गोली मार ली और उनकी तुरंत मौत हो गई। वह यहां किराए के मकान में रहते थे।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसएचओ ने यह कदम क्यों उठाया।
कुजूर के परिचितों के अनुसार, वह किराए के मकान में अकेले रह रहे थे, क्योंकि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ छतरपुर से 165 किलोमीटर दूर सागर जिले में रहती हैं और वहां नौकरी करती हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 09:41 IST