अपडेटेड 7 March 2025 at 09:38 IST
शीघ्र ही ईपीएफओ 3.0 संस्करण शुरू किया जाएगा : मांडविया
Mansukh Mandaviya: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि शीघ्र ही ईपीएफओ 3.0 संस्करण शुरू किया जाएगा।
- भारत
- 2 min read

Mansukh Mandaviya: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही ‘‘ईपीएफओ 3.0 संस्करण’’ शुरू करेगा, जिससे ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी और साथ ही उन्हें कई अन्य नई सुविधाएं भी मिलेंगी।
मांडविया ने आज शाम यहां ईपीएफओ के तेलंगाना आंचलिक कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ‘ईपीएफओ 3.0 संस्करण’ बैंकिंग प्रणाली के समतुल्य होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में ईपीएफओ का 3.0 संस्करण आने वाला है। इसका मतलब है कि ईपीएफओ किसी बैंक के समान हो जाएगा। जैसे बैंक में लेन-देन होता है, वैसे ही आपके पास (ईपीएफओ खाताधारक के पास) ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)’ होगा और आप अपने सारे काम कर सकेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको न तो ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर काटना पड़ेगा और न ही अपने नियोक्ता के पास जाना होगा। यह आपका पैसा है, आप जब चाहें, उसे निकाल सकते हैं। अब भी आपको ईपीएफओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले दिनों में आप जब चाहें एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे। हम ईपीएफओ में ऐसे सुधार कर रहे हैं।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि ईपीएफओ मंच में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों के लिए किए गए उपायों में पैसे के अंतरण, दावा हस्तांतरण और नाम (ग्राहकों के) में सुधार, किसी भी बैंक से पेंशन की निकासी का हवाला दिया।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 09:38 IST