अपडेटेड 29 March 2025 at 21:14 IST

सलवार सूट पहनकर की चोरी, एक रात में 4 दुकानों को बनाया निशाना; CCTV में कैद हुई वारदात

बीती रात छतरपुर के बिजावर में चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। शातिर चोर दुकानों के तोड़कर उनमें घुसे और कई चीजों पर हाथ साफ करके फरार हो गए।

Follow : Google News Icon  
theft in chhatarpur
छतरपुर में चोरी | Image: Republic

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है। बिजावर में चोरों ने एक रात में चार दुकानों को निशाना बनाकर अपने हाथ साफ किए। इस दौरान चोर लड़कियों के कपड़े पहनकर इन वारदातों को अंजाम देते दिखे। चोरी की घटना एक दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है, जिसमें चोर लड़कियों के कपड़े पहने नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि बीती रात छतरपुर के बिजावर में चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। शातिर चोर दुकानों के तोड़कर उनमें घुसे और कई चीजों पर हाथ साफ करके वहां से फरार हो गए।  

एक ही रात में 4 दुकानों पर चोरी

शुक्रवार (28 मार्च) को चोरों ने एक ही रात में गुलगंज रोड स्थित चार दुकानों को निशाना बनाया। इनमें अमृत दूध डेयरी,श्री बालाजी बोरवेल, सृजन एनजीओ,महाकाल मेट्रो एवं होम सहित शामिल हैं। चोरों ने दुकानों में मौजूद इंडक्शन, बैटरिया के साथ साथ कैश पर हाथ साफ कर डाला। चोरी की घटना एक दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। इनमें एक चोर को लड़कियों को कपड़े पहने साफ तौर पर देखा जा सकता है। 

सलवार सूट पहने नजर आया चोर

सामने आए CCTV में देखने मिल रहा है कि दुकाने के ताले को तोड़कर एक चोर शटर उठाता है और फिर उसमें घुसने की कोशिश करता है। इस दौरान वह सलवार सूट पहने नजर आ रहा है। वहीं उसके बाद पीछे पीछे दूसरा चोर भी दुकान में घुसता है। दोनों मिलकर दुकान का कोना-कोना तलाशते है और वहां मौजूद कई चीजों चुरा लेकर फरार हो जाते हैं।

Advertisement

दुकानदार ने क्या बताया? 

एक पीड़ित दुकानदार दीनदयाल विश्वकर्मा ने इस घटना को लेकर बताया कि मैं शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह मेरे पास फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। मैं भागता हूं आया। मैंने यहां आकर देखा कि हमारी गुल्लक टूटी पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में रखे 40 हजार कैश, ATM समेत अन्य सामानों की चोरी हुई है। दुकानदार ने बताया कि करीब 3-4 दुकानों के ताले टूटे हुए मिले हैं। इनमें से काफी सामान चोरी हुआ है। 

यह भी पढ़ें: 'चाकू घोंप कर जिंदा पत्नी को सूटकेस...',हैवानियत के मामले में बेंगलुरु के इस इंजीनियर ने आफताब और मुस्कान को भी पीछे छोड़ा

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 21:14 IST