अपडेटेड 29 March 2025 at 17:39 IST

'चाकू घोंप कर जिंदा पत्नी को सूटकेस...',हैवानियत के मामले में बेंगलुरु के इस इंजीनियर ने आफताब और मुस्कान को भी पीछे छोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि राकेश पत्नी की हत्या के बाद कुछ ऐसा व्यवहार कर रहा है कि मानों उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया हो

Follow : Google News Icon  
Bengaluru Techie Was Attacked First, Used Same Knife to Stab Wife to Death, Horrific Details Emerge
'चाकू घोंप कर जिंदा पत्नी को सूटकेस...',हैवानियत के मामले में बेंगलुरु के इस इंजीनियर ने आफताब और मुस्कान को भी पीछे छोड़ा | Image: X

Bengaluru Engeenier Killed Wife: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऐसी दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है जिसके बारे में सुनकर आप के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। ये हत्याकांड इतना खौफनाक है कि आप श्रद्धा वॉकर हत्याकांड और मेरठ के सौरभ हत्याकांड को भी भूल जाएंगे। बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके में 26 मार्च को एक इंजीनियर राकेश राजेंद्र खेडकर ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी फिर वहां से भागकर खुद भी जहर खा लिया था। पत्नी गौरी की कुछ दिनों पहले ही नौकरी छूट गई थी जिसको लेकर डाइनिंग टेबल पर नौकरी को लेकर बहस हो रही थी। इसी बहसा-बहसी के दौरान पति राकेश ने पत्नी गौरी पर हाथ उठा दिया जिसके बाद गौरी ने टेबल पर रखे चाकू से खींचकर पति को मारा जिससे राकेश के हाथ से खून निकलने लगा।

पति और पत्नी के बीच हो रही नोंक-झोंक के दौरान राकेश को चाकू से थोड़ी चोट आई और इससे नाराज होकर राकेश ने उसी चाकू से पत्नी का मुंह बंद करके एक के बाद के करके कई वार किए और पत्नी नीचे गिरकर बेहोश हो गई। राकेश ने पत्नी की बॉडी को एक सूटकेस में भर दिया और डर के मारे वहां से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश वहां से भागकर सीधे महाराष्ट्र के पुणे पहुंचा और अपने ससुराल वालों को राकेश ने पूरी घटना की जानकारी दी। राकेश ने इस मामले को कुछ ऐसे पेश किया है कि ऐसा लगता हो कि उसने अपनी पत्नी गौरी की हत्या अचानक गुस्से में आकर की हो लेकिन जैसे-जैसे इस मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है उससे साबित हो रहा है कि ये प्लान किया हुआ मर्डर है।    


पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी पति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि राकेश पत्नी की हत्या के बाद कुछ ऐसा व्यवहार कर रहा है कि मानों उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया हो लेकिन गौरी हत्याकांड में पुलिस की जांच में ये बात सामने आ रही है कि राकेश ने अपनी पत्नी गौरी को चाकू मारने के बाद ये भी चेक नहीं किया था कि वो मर गयी या जिंदा है? क्यों कि पुलिस जांच में ये बात सामने आई है पत्नी को चाकू मारने के बाद उसने जिंदा पत्नी को ही किसी तरह से सूटकेस में ठूस कर भर दिया था। इसके बाद राकेश ने उस ट्रॉली वाले सूटकेस को खींचकर बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन जब उसका हैंडल टूट गया और राकेश उसे बाहर ले जाने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने उस सूटकेस को बाथरूम में बंद करके रख दिया और खुद वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक राकेश खुद को मानसिक तौर पर परेशान दिखाने की कोशिश कर रहा है और लोगों की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहा है लेकिन पुलिस जांच में वो केस को गुमराह करता हुआ दिखाई दे रहा है और ऐसा जांच में नजर आ रहा है कि वो प्लानिंग के तहत पत्नी की हत्या करने के लिए उसे बेंगलुरु लेकर आया था।


क्या हुआ था 26 मार्च की रात को?

मुंबई के रहने वाले राकेश और गौरी की शादी को अभी एक ही महीने हुए थे। शादी के बाद दोनों बेंगलुरु शिफ्ट हो गए थे। दोनों ही अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में जॉब करते थे। बाद में दोनों ने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद राकेश को तो बेंगलुरु की एक टेक फर्म में वर्क फ्रॉम होम की जॉब मिल गई थी लेकिन गौरी को अभी भी नौकरी की तलाश थी। 26 मार्च की रात को गौरी ने डिनर में ग्रेवी वाली सब्जी और चावल बनाए थे राकेश का दावा है कि किसी मामुली बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी जिसमें राकेश को मामुली चोट आ गई थी उसके बाद राकेश ने रसोई के चाकू से ही गौरे पर हमला बोल दिया था उसने गौरी के पेट में एक वार और दो वार उसकी गरदन पर कर दिए। राकेश के शरीर पर नाखूनों के निशान बताते हैं कि गौरी ने खुद को बचाने के लिए भरपूर कोशिश भी की होगी।

Advertisement


जिंदा पत्नी को ही सूटकेस में ठूस दिया!

जैसे ही राकेश ने गौरी का मुंह बंद कर उस पर चाकू से हमला किया गौरी के शरीर से खून बहने लगा और धीरे-धीरे वो बेहोश होने लगी। इसी समय राकेश ने गौरी को मरा हुआ समझकर एक बड़ी ट्रॉली वाले सूटकेस में उसे जबरदस्ती ठूस दिया। पुलिस ने बताया, 'फोरेंसिक एक्सपर्ट का दावा है राकेश ने गौरी की मौत से पहले ही उसे सूटकेस में ठूस दिया था। क्राइम सीन पर गौरी के मुंह और नाक में बड़ी मात्रा में बलगम मिला है बलगम जिंदा रहते हुए शरीर से बाहर निकलता है अगर मौत हो चुकी है तो बलगम बाहर नहीं निकलेगा। हमें शक है कि गौरी की मौत सूटकेस में भरने के बाद ही हुई होगी।' पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि हत्या के बाद राकेश अपनी पत्नी के शव के पास काफी देर तक बैठा रहा और उससे बातें करता रहा। बाद में राकेश ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने पत्नी के शव से लगभग एक घंटे तक बातचीत की थी।


पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने की सुसाइड की कोशिश

पुलिस ने बताया कि राकेश ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी सुसाइड की कोशिश की थी। राकेश ने महाराष्ट्र के शिरवल जाते हुए कीटनाशक खरीदा और उसे पी लिया था। पुलिस ने बताया कि जब उसे बेचैनी महसूस हुई तब उसने एक बाइक सवार को पूरी बात बताई जिसने उसे शिरवल अस्पताल पहुंचाया था। वहां उसका समय से इलाज हुआ और वो खतरे से बाहर आया।  समय फिनाइल और कॉकरोच मारने वाली दवा खरीदी और उसे पी लिया। पुलिस ने कहा, 'उसे बेचैनी महसूस हुई और उसने अपनी आपबीती एक बाइक सवार को बताई, जिसने उसे शिरवल अस्पताल पहुंचाया। वह खतरे से बाहर है।' राकेश ने महाराष्ट्र पुलिस को भी बताया था कि उसने आत्महत्या की कोशिश की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने छोड़ दिया महिला के पेट में रूई का बंडल, FIR दर्ज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 17:39 IST