अपडेटेड 12 September 2025 at 20:42 IST
'पापा, दादी को शुगर है, मम्मी और आप...', भावुक लेटर लिख कर NEET की तैयारी करने वाले छात्र ने फंदे झूलकर दे दी जान
मैहर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है।
- भारत
- 2 min read

NEET student committed suicide: मध्य प्रदेश के मैहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई। राजा मैरिज गार्डन के पास रहने वाले एक छात्र ने खुद को खत्म कर लिया। छात्र स्वयं चौधरी नीट की तैयारी कर रहा था। लेकिन अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
(अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो कृपया हेल्प लें और इस नंबर 1800-599-0019 पर संपर्क करें। यहां कॉल करके तनाव, अवसाद या चिंता से बचाव के लिए डॉक्टरों से निशुल्क बात की जा सकती है, यह सेवा भारत के 25 राज्यों में चल रही है।)
सुसाइड नोट भी मिला
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है, "पापा, दादी को शुगर है, आप और मम्मी उनका ख्याल रखना।" छात्र ने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक दबाव में था और गूगल पर आत्महत्या के तरीके भी खोज रहा था। इसकी पुष्टि छात्र के मोबाइल से हुई है। हालांकि हम इस बात का जिक्र नहीं कर सकते की छात्रा ने आखिरी वक्त से पहले क्या क्या सर्च किया।
छात्र की आत्महत्या ने सभी को हिला कर रख दिया
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। मैहर में छात्र की आत्महत्या की घटना ने सबको हिला दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस तरह की खबरें यकीनन हैरान और परेशान कर देती है। क्योंकि एक ऐसा छात्र जिसका भविष्य खुशियों से भरा हो सकता था, आखिर ऐसा क्या हो गया कि बच्चे ने अपने हाथों अपनी जान दे दी। माता-पिता पर क्या बीती होगी जब उन्होंने अपने बच्चे को इस हाल में देखा होगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 20:42 IST