अपडेटेड 18 June 2025 at 16:28 IST
Raja Raghuvanshi Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने सोनम के घर पहुंचकर उसके भाई, मां और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की है। करीब 2 घंटे की पूछताछ में शिलांग पुलिस ने सोनम के, सोनम के व्यवहार और कामकाज के बारे में सवाल पूछे। सोनम के भाई गोंविद ने बताया कि पुलिस ने दो सूटकेश की भी तलाशी ली है। पूछताश में पुलिस ने प्रेम प्रसंग और राज से जुड़े सवाल भी किए।
पुलिस ने सोनम के परिवार से उसके बैक ग्राउंड के बारे में भी सवाल किए। सोनम की मां से पूछा कि क्या वो सोनम और राज के बारे में जानती थी? इसके अलावा सोनम की खास सहेलियों के बारे में भी कई सवाल किए गए हैं।
राजा और सोनम की शादी 11 मई, 2025 को हुई थी। शादी के बाद, 23 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। 2 जून, 2025 को राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में सड़ी-गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या धारधार हथियार से काटकर की गई थी। हत्या की साजिश सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी। हत्या को अंजाम देने में तीन अन्य लोग- विक्की ठाकुर, आकाश, और आनंद भी शामिल थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पूर्वोत्तर के खास हथियार 2 डाव बरामद कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें : मुरैना में चाचा के साले से प्रेम करने पर युवती को मिली खौफनाक सजा, घरवालों ने ही 3 गोलियां दाग कर दी हत्या, दादा गिरफ्तार
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 16:23 IST