अपडेटेड 10 March 2025 at 09:24 IST
BREAKING: MP के सीधी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और SUV की टक्कर में 7 की मौत; 14 घायल
मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक और SUV में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबिक 14 घायल बताए जा रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

मध्य प्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक और SUV में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायल बताए जा रहे हैं। कार सवार सभी लोग मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओपनी पेट्रोल पंप के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, सीधी का रहने वाला एक परिवार मुंडन कराने के लिए मैहर स्थित शारदा माता के मंदिर जा रहे थे। एसयूवी में करीब 22 लोग सवार थे। सभी लोग घर से थोड़ी दूर निकले ही थी कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में 7 की मौत 14 घायल
हादसा इतना भीषण था कि हर तरफ चीख पुकार मच गई। हादसे में 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया है, जबकि 5 घायलों का जिला अस्पताल सीधी में इलाज चल रहा है। सभी मृतक साहू समाज के बहरी थाना क्षेत्र के पड़रिया, मटिहनी, देवरी गांव के रहने वाले थे।
मुंडन के लिए मैहर जा रहा था परिवार
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी गायत्री तिवारी सहित जिले के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओपनी पेट्रोल पंप के पास की है। सभी लोग बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे। गाड़ी में एक बकरा भी थी, शायद उसे बलि के लिए ले जाया जा रहा था। मगर हादसे में उसकी भी मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 08:55 IST