अपडेटेड 12 September 2025 at 18:04 IST
Acid Attack: राजगढ़ में रोड रेज का अजीब मामला, कार से टक्कर के बाद बाइक सवार लोगों ने 6 लोगों पर किया एसिड अटैक, सभी झुलसे
राजगढ़ में कार और बाइक की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि, बाइक सवारों ने कार सवार 6 लोगों पर एसिड अटैक कर दिया।
- भारत
- 3 min read
Rajgarh Acid Attack: राजगढ़ में मामूली सी बात को लेकर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। जलालपुरा गांव में लिमड़ी जोड़ के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद एसिड अटैक की घटना हुई। इस घटना में 6 युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। दरअसल, कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही थी। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि मोटरसाइकिल वाले युवकों ने पास ही स्थित जगह से एसिड लाकर हमला कर दिया। एसिड से 6 युवक घायल हो गए, जिनमें से दो-तीन युवकों को ज्यादा गंभीर घाव आए। राजगढ़ में एसिड अटैक की यह घटना बहुत ही गंभीर है।
आगरा-मुंबई हाईवे की घटना
अन्य मीडिया रिपोर्ट के मिली जानकारी के मुताबिक, झुलसेराजगढ़ में जलालपुरा गांव के पास आगरा-मुंबई हाईवे पर गुरुवार रात करीब 9 बजे ये घटना हुई, सड़क हादसे के बाद भड़के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बाइक सवार पिता-पुत्र ने कार चालक पर एसिड फेंक दिया, जिसमें 6 लोग बुरी तरह झुलस गए।
सभी घायलों को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, फूल सिंह यादव नामक व्यक्ति अपनी बाइक से गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहा था। तभी सामने से आ रही एक कार से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार को हल्की चोटें आईं, लेकिन कार चालक ने तुरंत इलाज कराने और बाइक के नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया।
Advertisement
ऐसे बढ़ता चला गया विवाद
हालांकि, कार चालक के भाग न जाने के डर से फूल सिंह ने उनकी कार की चाबी मांग ली। चाबी देने से इनकार करने पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख कार चालक के परिचित सुआहेड़ी गांव से मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच, बाइक सवार का रिश्तेदार नीलेश शिवहरे भी आ गया और गाली-गलौज करने लगा। गुस्साए फूल सिंह यादव और उसके बेटे अभिषेक यादव ने मौके पर ही एसिड की बोतल निकाली और कार पक्ष के मौजूद लोगों पर फेंक दिया। हमले में एसिड के छींटे पीठ, हाथ, पैर, चेहरा और सीने पर लगे, जिससे सभी झुलस गए। हमले में गुर्जर समुदाय के 6 लोग चपेट में आए हैं।
मारपीट और एसिड अटैक जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
सभी घायलों को तत्काल राजगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है, लेकिन गंभीर चोटों वाले मरीजों की निगरानी जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कालीपीठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में एसिड अटैक, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं (IPC 326A, 326B सहित) के तहत मामला दर्ज किया गया।
Advertisement
तीनों आरोपी फरार
आरोपी फूल सिंह यादव, अभिषेक यादव और नीलेश शिवहरे फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस एसिड का स्रोत और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।यह घटना रोड रेज और एसिड अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ा रही है। मध्य प्रदेश में एसिड अटैक के केसों में वृद्धि देखी गई है, और यह पुरुष पीड़ितों को भी प्रभावित कर रहा है। जिला प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजा और मुफ्त इलाज की सुविधा देने का आश्वासन दिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 18:04 IST