अपडेटेड 25 June 2025 at 16:23 IST
Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में खुलासों का दौर जारी है। मेघालय पुलिस अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी बीच बुधवार को मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही SIT प्रॉपर्टी डीलर सिलाम जेम्स को लेकर इंदौर पहुंची। शिलांग पुलिस ने पलासिया स्थित नाले में सिलाम जेम्स को उतारा। करीब आधे घंटे की तलाशी के बाद सिलाम की निशानदेही पर पुलिस ने एक व्हाइट थैली बरामद की है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सबूत छिपाने के आरोप में रियल एस्टेट कारोबारी सिलाम जेम्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सोनम के लैपटॉप, मोबाइल और पिस्टल की तलाश है। नाले में तलाशी अधियान के दौरान बरामद हुई एक बड़ी व्हाइट थैली में क्या है, फिलहाल तो पुलिस ने ये जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन तलाशी के बाद SIT के एक अधिकारी ने बताया कि पिस्टल बरामद हुई है।
मेघालय पुलिस की SIT लगातार छापेमारी कर रही है। बीते 21 जून को इसी हत्याकांड में सिलाम जेम्स और एक चौकीदार को गिरफ्तार किया था। सिलाम से पूछताछ में लोकेंद्र का नाम सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने सुरागों के आधार पर लोकेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया, जो एक फ्लैट का मालिक है। लोकेंद्र इंदौर के उस बिल्डिंग का मालिक है, जिसके फ्लैट में सोनम रुकी थी। उसने ये बिल्डिंग सिलाम जेम्स को किराए पर दे रही थी। इस मामले में रियल एस्टेट कारोबारी सिलाम पर सबूत छिपाने का आरोप है।
राजा और सोनम की शादी 11 मई, 2025 को हुई थी। शादी के बाद, 23 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय चले गए। 2 जून, 2025 को राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में सड़ी-गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या धारधार हथियार से काटकर की गई थी। हत्या की साजिश सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी। इस वारदात को अंजाम देने में तीन अन्य लोग- विक्की ठाकुर, आकाश, और आनंद भी शामिल थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पूर्वोत्तर के खास हथियार 2 डाव बरामद कर लिए हैं।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 16:19 IST