अपडेटेड 18 June 2025 at 15:45 IST
Raja Raghuvanshi Murder Case: एक ऐसा वीडियो जो लोगों को पहले हंसाता है, फिर चौंकाता है और अंत में बेचैन कर देता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सोनम और राजा रघुवंशी की शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजा रघुवंशी और सोनम की केमेस्ट्री देखते बनती है। वीडियो में राजा और सोनम एक-दूसरे को वचन देते हुए नजर आते हैं। हर वचन में प्यार की झलक और रिश्ते की मिठास झलकती है। लेकिन इसी वीडियो की कहानी जब असल जिंदगी से टकराती है, तो नतीजा चौंका देने वाला होता है।
वीडियो में राजा, मुस्कुराते हुए सोनम से कहता है "मैं वचन देता हूं कि हर सुबह तुम्हें चाय बनाकर पिलाऊंगा। चाहे मुझे चाय बनानी न भी आती हो, लेकिन तुम्हारे लिए सीख जाऊंगा।" इतना ही नहीं, वह आगे यह भी वादा करता है कि वह हर महीने सोनम को शॉपिंग पर ले जाएगा और साल में एक बार विदेश यात्रा पर भी। जब सोनम की बारी आती है, तो उससे मजाक में कहा जाता है “तुम वचन दो कि राजा चाहे दोस्तों के साथ कहीं भी जाए, पार्टी करे या देर रात लौटे, कहीं मुंह काला करे, तुम कभी सवाल नहीं पूछोगी।” इस पर सोनम खिलखिलाते हुए जवाब देती है “मैं न पार्टी करने दूंगी, न मुंह काला करने दूंगी, और पूछूंगी जरूर कि कहां थे और किसके साथ थे।”
दोनों की केमिस्ट्री देख हर कोई हैरान
वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी दिलचस्प लगती है कि लोग उन्हें “कपल गोल्स” कह रहे थे। हंसी, तालियां और प्यार ये सब कुछ उस पल में कैद था। लेकिन यह वीडियो एक कड़वी सच्चाई को छिपाए हुए था। शादी के कुछ ही दिनों बाद, वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या सुनियोजित थी। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई गहरी निजी वजह या तीसरा व्यक्ति भी हो सकता है।
सोनम की विदाई का भी वीडियो आया सामने
सोनम की विदाई एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनम विदा होते समय फफक-फफक कर रो रही है। वहीं, सोनम की विदाई पर पूरा परिवार बेहद भावुक नजर आया। सोनम अपने भाई से लिपटकर खूब रोई, तो उनके भाई गोविंद के भी आंसू छलक पड़े। बेटी को विदा करते वक्त परिवार का हर सदस्य सोनम से लिपटकर रोता दिखाई दिया।
आपको बता दें कि यह वीडियो अब सिर्फ एक शादी का जश्न नहीं, बल्कि एक केस स्टडी बन चुका है। जिसमें रिश्तों के दिखावे, सोशल मीडिया की हकीकत और इंसानी मन की जटिलताओं का मेल है। लोगों के लिए यह घटना एक बड़ा झटका है। वीडियो में दिखने वाली मुस्कानें अब धोखे की निशानी सी लगती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 09:32 IST