अपडेटेड 16 June 2025 at 15:58 IST

UP: तीन पत्नियों को दिया तलाक, फिर जिससे किया चौथा निकाह उसके संग किया 'गंदा काम', फिरोज की करतूत जान पुलिस भी हुई सन्न

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने एक महिला की जिंदगी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया।

Follow : Google News Icon  
agra man tries to sell fourth wife after three divorces police
UP: तीन पत्नियों को दिया तलाक, फिर जिससे किया चौथा निकाह उसके संग किया 'गंदा काम', फिरोज की करतूत जान पुलिस भी हुई सन्न | Image: Pixabay

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने एक महिला की जिंदगी को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया। जालौन निवासी एक युवक ने शादी के नाम पर धोखा देकर एक महिला को न सिर्फ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी, बल्कि बाद में उसे बेचने की साजिश भी रच डाली। इस पूरे मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है।

शाहगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली हिना (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसकी शादी 2019 में जालौन के रहने वाले फिरोज पुत्र इसरार से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी में उसके परिवार ने लगभग पांच लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिए थे। लेकिन शादी के बाद से ही उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गई। ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करने लगे। उसे काम पर भेजने की जिद की जाती और पैसे न लाने पर प्रताड़ित किया जाता।

पति की सच्चाई जानकर उड़े होश

हिना ने बताया कि धीरे-धीरे उसे पता चला कि फिरोज पहले ही तीन महिलाओं से निकाह कर चुका है और उन्हें तलाक भी दे चुका है। चौथी शादी उसने हिना से की थी, लेकिन अब वह भी एक सौदे की तैयारी में था। उसे बेचने के लिए किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। जब हिना ने इसका विरोध किया तो उसे घर में बंद कर दिया गया, भूखा-प्यासा रखा गया और बेरहमी से पीटा गया।

Advertisement

मायके लौटकर तोड़ी चुप्पी

2021 में जब उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई तो ससुराल वाले उसे मायके छोड़ आए। कुछ महीने बाद फिरोज ने माफी मांगते हुए दोबारा साथ रहने की बात कही। हिना ने भरोसा किया और फिर उसके साथ रहने लगी, लेकिन जल्द ही फिर से उसकी हरकतें सामने आने लगीं। वह किसी से उसे बेचने की बात करता सुनाई दिया। यह सुनते ही हिना घबरा गई और जान बचाकर अपने मायके लौट आई।

Advertisement

भावनात्मक और मानसिक रूप से टूटी पीड़िता

हिना ने पुलिस को बताया कि पति और उसके परिजन लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। दहेज की मांग, मारपीट और धोखे ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया है। उसका कहना है कि उसे बिना सच्चाई बताए शादी में फंसा लिया गया। पीड़िता की तहरीर पर थाना शाहगंज में फिरोज और उसके परिवार सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- सोनीपत में हरियाणवी मॉडल की गला रेतकर हत्या, छाती पर बने टैटू से हुई शिनाख्‍त; बहन को कॉल कर बताई थी ब्‍वॉयफ्रेंड की करतूत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 15:58 IST