Published 19:10 IST, August 24th 2024
MP: नर्मदापुरम में युवक की पिटाई के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक घटना ने पूरे हिंदू समाज को आक्रोशित कर दिया है। भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और न्याय की मांग की है।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में जुमेराती काली मंदिर के पास 21 अगस्त की रात हुई एक घटना ने पूरे हिंदू समाज को आक्रोशित कर दिया है। विशेष समुदाय के 6-7 युवकों ने किशन मांझी नामक एक हिंदू युवक को घेरकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया है। घटना के बाद शनिवार (24 अगस्त) को पीड़ित युवक के परिजन और सैकड़ों हिंदू समाज के लोग इस अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरे और न्याय की मांग की।
इस आक्रोश रैली का नेतृत्व पार्षद बिंदिया मांझी और सिमरन रैकवार ने किया। जुमेराती काली मंदिर क्षेत्र से शुरू होकर यह रैली सतरास्ते तक पहुंची, जहां लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने FIR में सिर्फ चार आरोपियों के नाम दर्ज किए हैं, जबकि CCTV फुटेज में 8 से 10 युवक मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। रैली के दौरान लोग एसपी ऑफिस चौराहे पर इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने सड़क को घेर लिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पीड़ित मां ने बताया बेटा अस्पताल में भर्ती
पीड़ित युवक की मां ने अपनी भावनाएं बताते हुए कहा कि उनके बेटे को विशेष समुदाय के 7-8 युवकों ने बेरहमी से पीटा, जिसके कारण वह गंभीर हालत में भोपाल के अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पार्षद ने की बुलडोजर एक्शन की मांग
पार्षद बिंदिया मांझी ने कहा कि उनके वार्ड में हिंदू युवक के साथ हुई इस घटना ने शहर में भय का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने मांग की कि मारपीट में शामिल सभी आरोपियों को हत्या के प्रयास की धारा के तहत गिरफ्तार किया जाए और उनके अवैध रूप से बने मकानों को बुलडोजर से तोड़ा जाए।
अन्याय को सहन नहीं करेंगे- हिंदू समाज
रैली में शामिल हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। हिंदू समाज की यह एकजुटता दर्शाती है कि वह अपने समाज के किसी भी व्यक्ति पर होने वाले अन्याय को सहन नहीं करेंगे और दोषियों को उनके किए की सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Updated 19:10 IST, August 24th 2024