अपडेटेड 27 February 2025 at 15:57 IST
MP: शिवरात्रि पर मंदिर में लाउडस्पीकर बंद कराया तो भड़के लोग, पब में किया हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदू संगठन का बड़ा आरोप
इंदौर के विजयनगर थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद कालका मंदिर में शिवरात्रि महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था,लेकिन इसी दौरान देर रात अचानक बवाल हो गया।
- भारत
- 2 min read

मध्य-प्रदेश के इंदौर में महाशिवरात्रि पर मंदिर और पब में डीजे बजाने पर विवाद हो गया। मंदिर समिति ने आरोप लगाया कि देर रात पुलिस ने मंदिर का साउंड सिस्टम बंद करवाया दिया मगर मंदिर के पास ही में पब में चल रहे डीजे को बंद नहीं करवाया। घटना के विरोध में हिंदू संगठन उतर आए और पब में जाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं हिंदू संगठनों ने पब के अंदर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।
इंदौर के विजयनगर थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद कालका मंदिर में शिवरात्रि महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान देर रात वहां पर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी से मुलाकात की। इसके बाद पुलिस ने पुजारी को मंदिर में चल रहे हैं, साउंड सिस्टम को रोकने के निर्देश दिए। इस पर पंडित ने पुलिसकर्मियों को शिवरात्रि होने का हवाला दिया तो पुलिसकर्मियों ने मुख्य पुजारी राहुल को यह धमकी दी कि यदि साउंड सिस्टम बंद नहीं किया तो इसे जप्त कर थाने ले जाएंगे। इतनी ही नहीं पुलिस ने पुजारी के ऊपर कार्रवाई करने की भी धमकी दी।
मंदिर के सामने पब में चल रहा थी डीजे
जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी ने हिंदू संगठनों को दी तो वह मौके पर पहुंचे। इधर ठीक मंदिर के सामने एक पब में डीजे चल रहा था। आरोप है कि पुलिस पब में चल रहे डीजे को बंद नहीं कराया। वहींं, पुलिस अपनी कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बता रही है। पुलिस ने कहा है कि अगर पब में रात 11 बजे के बाद डीजे बजा तो सख्त कार्रवाई वहां भी होगी।
हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
इधर मंदिर के मुख्य पुजारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिकायत करने की बात कही है। तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भी जमकर आक्रोशित नजर आ रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की है। कार्रवई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की भी बात कही जा रही है। कहा गया है कि एक्शन नहीं होने पर अब से मंदिर प्रशासन के लोग ही 11 बजे शहर में निकलेंगे और हर पब को बंद करवाया जाएगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 15:57 IST