अपडेटेड 27 February 2025 at 15:34 IST

सवाल पूछे जाने पर भड़के TMC विधायक, रिपब्लिक बांग्ला रिपोर्टर के साथ की बदसलूकी; दिया धक्का

तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के विधायक अखिल गिरि ने रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर को निशाना बनाया है। रिपोर्टर के सवाल पूछने पर विधायक भड़के थे।

Follow : Google News Icon  
On Camera: Mamata's Man Attacks Republic Bangla Again For Asking Right Questions
ममता बनर्जी के विधायक ने रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार से बदसलूकी की. | Image: Republic Digital

West Bengal: पश्चिम बंगाल में पत्रकारों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि सत्तापक्ष यानी तृणमूल कांग्रेस के दबंग नेता अक्सर गुंडागर्दी करते देखे गए हैं। इसी का एक उदाहरण ये है कि तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के विधायक ने रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर को निशाना बनाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधायक ने सवाल पूछने पर रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर पर हमला कर दिया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर ममता बनर्जी के विधायक को आपा खोते हुए देखा गया। रामनगर से विधायक अखिल गिरि तीखी बहस कर रहे थे। सदन में बाहरी लोगों की कथित मौजूदगी के बारे में सवाल करने पर टीएमसी विधायक बदसलूकी पर उतर आए। उन्होंने रिपब्लिक बांग्ला के एक रिपोर्टर को धक्का दिया। संदेशखली कांड की रिपोर्टिंग करने पर संतू पान की गिरफ्तारी के बाद ये दूसरी बार है, जब पश्चिम बंगाल में रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार को टारगेट किया गया है।

किस बात पर भड़के TMC विधायक?

असल में रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर ने विधानसभा परिसर के बाहर अखिल गिरि से बातचीत करने और सदन के अंदर अनधिकृत व्यक्तियों को अनुमति दिए जाने के आरोपों पर सवाल पूछने की कोशिश की थी।हालांकि सवाल का जवाब देने के बजाय टीएमसी नेता ने आक्रामक तरीके से हमला किया। रिपोर्टर के साथ बदसलूकी और धक्कामुक्की करने की तस्वीरें कैमरे में कैद हैं।

अखिल गिरि का विवादों से रहा है नाता

तृणमूल कांग्रेस के विधायक अखिल गिरि का विवादों से नाता रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर टीएमसी के इस विधायक ने 2022 में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। नंदीग्राम में एक सार्वजनिक रैली के दौरान की गई अखिल गिरि की टिप्पणियों के बाद ममता बनर्जी की भी आचोलना हुई थी। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए अखिल गिरि ने कहा था, 'वो (सुवेंदु) कहते हैं कि मैं अच्छा नहीं दिखता। आप कितने सुंदर हैं। हम किसी को उसकी शक्ल से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखते हैं?' इस टिप्पणी को राष्ट्रपति मुर्मू पर कटाक्ष के रूप में देखा गया, जो आदिवासी समुदाय से आती हैं और भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश ने नए मंत्रियों के बांटे विभाग, मांझी के बेटे से छीना एक मंत्रालय

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 14:58 IST