अपडेटेड 18 June 2025 at 17:13 IST
18 करोड खर्च कर 8 साल बाद टूटी अधिकारियों की नींद, अब रिडिजाइन होगा भापोल का वायरल 90 डिग्री ब्रिज
MP News : भोपाल के ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज के 90 डिग्री वाले तीखे मोड़ की डिजाइन में बदलाव की योजना है। इस ब्रिज के अनोखे डिजाइन की वजह से सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर जमकर आलोचना हो रही थी।
- भारत
- 3 min read
Bhopal 90 degree bridge : मध्य प्रदेश में बना 90 डिग्री एंगल वाला रेलवे ओवर ब्रिज तो आपको याद ही होगा। भोपाल के ऐशबाग में बना वो ही 90 डिग्री मोड़ वाला ओवरब्रिज जिसपर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बनें और सरकार ने इसके निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बना ब्रिज जब 90 डिग्री टर्निंग की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली। अब इसे फिर से रीडिजाइन किया जाएगा।
ये ओवरब्रिज भोपाल के ऐशबाग इलाके में बना है। 90 डिग्री एंगल वाला ये ब्रिज अपने आप में अनोखा है। इसी वजह से बीते दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा। ब्रिज के डिजाइन को लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे। ये ब्रिज 90 डिग्री के कर्व में बना है, जिस कारण दुर्घटना होने की आशंका बहुत अधिक थी। देश भर में वायरल होने के बाद अधिकारियों की नींद खुली। वायरल होने के बाद PWD मंत्री राकेश सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए थे और अब इसके डिजाइन को बदलने के बात की जा रही है।
कीमत 18 करोड, समय 8 साल
हैरानी की बात ये है कि करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ब्रिज को तैयार होने में करीब 8 साल लगे। इन 8 सालों तक सरकार और अधिकारियों की नींद नहीं खुली। इन 8 सालों में ओवरब्रिज का प्रजोजल भी पास हुआ, टेंडर भी पास हुआ, बजट भी पास हुआ और निर्माण भी हुआ। ब्रिज निर्माण के दौरान छोटे-बड़े अधिकारी भी जायजा लेने गए होंगे, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे महकमे की नींद टूटी।
विपक्ष ने उठाए सवाल
इस मामले को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सरकार पर जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए गए और अब फिर से करोड़ों रुपए लगेंगे। इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?
Advertisement
वहीं, BJP प्रवक्ता अजय यादव ने कहा- ‘हमारी सरकार संवेदनशील तरीके से काम करती है। भोपाल के ब्रिज का मामला सामने आया, उसके डिजाइन में आपत्ति जताई गई तो हमारी सरकार ने इस पर जांच बैठा दी और अब रिपोर्ट के आधार पर इसकी डिजाइन में परिवर्तन किया जा रहा है। ब्रिज जब जनता के लिए अनुकूल हो जाएगा तभी उसे शुरू किया जाएगा। कांग्रेस नकारा राजनीति कर रही है। कांग्रेस बताए कि उन्होंने अपने राज्यों में कितने ब्रिज बनाए हैं और कितने डिग्री के बनाए हैं।’
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 17:13 IST