अपडेटेड 19 August 2024 at 15:41 IST

BREAKING: NCL घोटाला में CBI का बड़ा एक्शन, अपने ही DSP को किया गिरफ्तार, सप्लायर के यहां छापेमारी

MP News: ऑपरेशन में लगभग 30 सीबीआई टीम के सदस्यों को शामिल किया गया।

Follow : Google News Icon  
CBI books sacked sepoy, 9 others in fake job racket case
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

सत्यविजय

Madhya Pradesh: वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत CBI ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से जुड़े अधिकारियों और आपूर्तिकर्ताओं (ठेकेदारों) को निशाना बनाते हुए व्यापक छापेमारी की।

यह ऑपरेशन शनिवार रात को CBI की जबलपुर इकाई से एक डीएसपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है, जो कथित तौर पर एनसीएल अधिकारियों के साथ शामिल था।

भ्रष्टाचार के एक नेटवर्क का खुलासा

CBI की टीम ने रात करीब साढ़े नौ बजे जबलपुर के SBI चौराहे से DSP को गिरफ्तार किया, जिससे NCL से जुड़े भ्रष्टाचार के एक नेटवर्क का खुलासा हुआ। सूत्रों ने बताया कि छापे के दौरान, CBI ने 1.5 करोड़ रुपये नकद सहित लगभग 4 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा किया।

Advertisement

एक साथ कई स्थानों पर छापे मारने की कार्यवाही की गई जिनमें एनसीएल सीएमडी बी साईराम के निजी सहायक सूबेदार ओझा का आवास और एनसीएल के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी बी के सिंह का घर शामिल था।

इसके अलावा, सीबीआई ने जयंत स्थित एक प्रमुख एनसीएल आपूर्तिकर्ता (ठेकेदार) रवि सिंह के आवास की भी तलाशी ली। कथित तौर पर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीमारी की शिकायत के बाद उन्हें कोतवाली पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। उसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर जबलपुर ले जाया गया। एनसीएल को महंगी मशीनरी और पार्ट्स के प्रमुख आपूर्तिकर्ता रवि सिंह का कोल इंडिया और एनसीएल सिंगरौली में काफी प्रभाव है।

Advertisement

ऑपरेशन में लगभग 30 सीबीआई टीम

ऑपरेशन में लगभग 30 सीबीआई टीम के सदस्यों को शामिल किया गया, जिन्होंने एनसीएल के शीर्ष अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों में तलाशी ली। सीबीआई ने अभी तक चल रही जांच के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

नर्सिंग घोटाले की जांच से संबंधित चार गिरफ्तारियों के बाद यह कार्रवाई हाल की जांच में सीबीआई के भीतर पांचवीं गिरफ्तारी है। इनमें से तीन सीबीआई कैडर के हैं जबकि दो एमपी पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर थे।

ये भी पढ़ेंः Video: दूसरी मंजिल से AC पैनल गिरने से 18 साल के युवक की मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 15:41 IST