अपडेटेड 19 August 2024 at 00:09 IST

Video: दूसरी मंजिल से AC पैनल गिरने से 18 साल के युवक की मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Delhi News: दिल्ली में दूसरी मंजिल से अचानक AC पैनल गिरने से एक युवक की मौक हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Follow : Google News Icon  

Delhi News: दिल्ली में एक इमारत की एयर कंडीशनर (AC) की आउटडोर यूनिट गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। ये हादसा शनिवार शाम हुआ, जिसका अब CCTV फुटेज सामने आया है। AC की आउटडोर यूनिट दूसरी मंजिल पर लगी थी। हादसे के बाद दिल्ली के ही रहने वाले जितेश (18) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दूसरे किशोर प्रांशु (17) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रांशु भी दिल्ली के ही पटेल नगर का रहने वाला था।

ये हादसा शनिवार शाम DBG रोड पर हुआ। पुलिस को इसकी जानकारी शाम करीब 7 बजे मिली थी। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करली है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और आगे की जांच जारी है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जितेश डोरीवालान इलाके में एक स्कूटर पर बैठे थे और प्रांशु से बात कर रहे थे, तभी AC की आउटडोर यूनिट उनके ऊपर गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए।

लापरवाही का केस दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शनिवार शाम करीब सात बजे देशबंधु रोड थाने में एक व्यक्ति पर एसी की आउटडोर यूनिट गिरने की सूचना मिली। यूनिट दूसरी मंजिल से दो लड़कों पर गिर गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जितेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रांशु को अस्पताल में भर्ती कर दिया।' उन्होंने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (ए) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: Mumbai: गलत टिकट दिखाने पर टीटीई ने लगाया जुर्माना तो यात्रियों ने कर दी पिटाई, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 00:08 IST