अपडेटेड 4 January 2025 at 21:11 IST
MP: सैफ बना प्रकाश गुप्ता... फिर हिंदू लड़की के साथ महाकाल मंदिर के पास होटल में रुका, धरा गया; हिंदूवादी संगठनों का हंगामा
MP में महाकाल मंदिर के पास एक होटल में छत्तीसगढ़ के मुस्लिम युवक सैफ अहमद और हिंदू युवती के रुकने की जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन में हड़कंप मच गया।
- भारत
- 2 min read
MP News : मध्य प्रदेश में महाकाल मंदिर के पास एक होटल में छत्तीसगढ़ के मुस्लिम युवक सैफ अहमद और हिंदू युवती के रुकने की जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन में हड़कंप मच गया। युवक फर्जी पहचान पत्र प्रकाश गुप्ता के नाम से होटल में ठहरा था। जब हिंदूवादी संगठन ने युवक को पकड़ा, तो उसकी धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी सामने आया कि सैफ को उज्जैन के एक ऑटो वाले ने हिंदू नाम का फर्जी ID उपलब्ध कराया था।
महाकाल मंदिर के पास एकलव्य होटल में शनिवार को हंगामा मच गया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली सुचना के बाद कार्यकर्ताओं ने युवक युवती का पीछा कर उनका वीडियो बनाया, इसके बाद जब दोनों होटल पहुंचे तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया इस दौरान युवक से सख्ती से पूछताछ की तो पता चाला कि युवक और युवती छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने है।
प्रकाश गुप्ता निकला सैफ अहमद
युवक का आधार चेक किया तो उसका नाम सैफ अहमद निकला। जिसके बाद युवक को महाकाल थाने भेज दिया गया। हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमको सुचना मिली थी कि मुस्लिम युवक हिन्दू युवती के साथ होटल में रुका हुआ है। छानबीन करने के बाद दोनों को घूमते हुए हमने पकड़ा है। युवक गलत जानकारी देकर होटल में रुका था। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि युवक युवती से पूछताछ की जा रही है। ऑटो चालक की संलिप्ता मिली तो सके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। गलत ID से रुके है तो कार्यवाही होगी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 21:08 IST