अपडेटेड 2 October 2025 at 19:29 IST

MP: मुस्लिम जिम ट्रेनर, हिंदू लड़की और वो कमरा... होटल में लव जिहाद के मामले पर बवाल, भोपाल सांसद बोले- ऐसे रावण का अंत जरूरी

भोपाल के एक होटल में हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम लड़के के पकड़े जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। युवक की पहचान जिम ट्रेनर मजहर के रूप हुई।

Follow : Google News Icon  
Muslim Gym Trainer caught with hindu girl
होटल में हिंदू लड़की साथ पकड़ा गया मुस्लिम जिम ट्रेनर | Image: Republic

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामले सामने आया है। हबीबगंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। एक होटल के कमरे में हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम जिम ट्रेनर पकड़े जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। हिंदू संगठनों ने पहले तो जिम ट्रेनर की जमकर कुटाई कर दी, फिर उसे लेकर थाने पहुंच गए। वहीं, पूरे मामले पर स्थानीय सांसद की भी प्रतिक्रिया आई है।

भोपाल के एक होटल में हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम लड़के के पकड़े जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। युवक की पहचान जिम ट्रेनर मजहर के रूप हुई। मामले में उस समय और तुल पकड़ लिया, जब ये पता चला कि लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की और फिर उसे अपने गंदे मकसद के लिए होटल ले गया। इस घटना के बाद पहले तो हिंदू संगठनों ने होटल पहुंचकर युवक की पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, मजहर ने होटल में अपनी पहचान बंटी के रूप में दर्ज कराई थी और एक हिंदू युवती के साथ वहां पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में होटल पहुंचे और युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची हबीबगंज पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप कर युवक को हिरासत में लिया और थाने ले गई। पिटाई के दौरान युवक को हल्की चोट भी आई है।

पहचान छिपाकर की दोस्ती

पूरे मामले की जांच में पता चला कि मजहर हबीबगंज में विशाल फिटनेस सेंटर में जिम ट्रेनर के रूप में काम करता है। पुलिस ने कहा, युवती के बयान के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है। वहीं, इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। हिंदू संगठनों आरोपी युवके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

Advertisement

सांसद ने कहा ऐसा रावण का अंत जरूरी

वहीं, पूरे मामले पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी सांसद ने कहा कि आज विजया दशमी है जो असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। कई जिमों के अंदर इस तरह के रावण घुसे हुए हैं। उनको बाहर  निकालने का काम हम सब करेंगे, जिला प्रशासन करेगा और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता करेंगे। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP: कफ सिरप पीने से 6 बच्चों की किडनी हुई थी फेल, रिपोर्ट में खुलासा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 October 2025 at 19:29 IST