अपडेटेड 20 March 2025 at 17:46 IST
MP से कलेजा चीर देने वाली खबर... बीमार बच्चे को तांत्रिक के पास ले गए मां-बाप, भूत उतारने के लिए आग पर उल्टा लटकाया, मौत
शिवपुरी में माता-पिता 6 माह के मासूम को तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास ले गए थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके बेटे को कोई तकलीफ है।
- भारत
- 3 min read

Shivpuri Baby Death Case: तांत्रिक की अंधविश्वास भरी क्रूरता ने फिर एक मासूम की जान ले ली, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक 6 महीने के मासूम बालक को धूनी देने के नाम पर तांत्रिक ने इस कदर दागा कि बालक का गाल, होंठ और शरीर के कई अंग जल गए। भूत उतारने के नाम पर की गई क्रिया के दौरान तांत्रिक ने बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन वहां से बच्चो को रेफर कर ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल भेजा गया। जहां आज बच्चे ने दम तोड़ दिया।
कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा- 'माता-पिता 6 माह के मासूम को तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास ले गए थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके बेटे को कोई तकलीफ है। तांत्रिक ने दावा किया कि बच्चे पर कुछ परछाईयां हावी हैं, जिसके बाद भूत भगाने के लिए तंत्र क्रियाएं की गईं। इस दौरान तांत्रिक ने मासूम को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा।'
बच्चे को चुपचाप दफनाया
थाना प्रभारी रवि चौहान ने आगे बताया- 'बच्चे के परिवार ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दिए बिना शव को दफना दिया है। पुलिस ने अब शव को पोस्टमार्टम के लिए निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को सोमवार (17 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तांत्रिक क्रिया में और कौन-कौन शामिल था ?
बच्चे की आंखो का कार्निया जलकर सफेद हो चुका था- डॉ.
अस्पताल में डॉक्टर ने जब माता पिता से इस संबंध में पूछा था कि बच्चे की यह हालत कैसे हुई तो, मां ने बड़ी मुश्किल से रोते हुए बताया कि बच्चे पर कोई मशान या भूत का साया था। इसलिए वह बच्चें को रामनगर कोलारस में एक तांत्रिक के यहां पर ले गए थे। मां ने बताया कि बच्चे पर भूत का साया उतरवाने के लिए तांत्रिक ने धुनी देने के नाम पर बच्चें को दागकर ये हालत कर दी। इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे की आंखो का परीक्षण किया तो पाया कि दोनों आंखो का कार्निया जलकर सफेद हो चुका है। वहीं, बच्चे को गंभीर हालत में देखते ही डॉक्टर ने कह दिया था कि, बच्चे की दोनों आंखों की रोशनी जा सकती है। इसके बाद डॉक्टर चतुर्वेदी ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोरते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ऐसी घटनाओं में संबंधित पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 17:46 IST