अपडेटेड 20 March 2025 at 16:26 IST
BREAKING: लखनऊ में महिला के साथ दरिंदगी के बाद हत्या मामले में बड़ा एक्शन, अधिकारियों समेत 7 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज
लखनऊ के मलिहाबाद में देर रात एक महिला के साथ हुई दरिंदगी के बाद पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
- भारत
- 3 min read

Woman Murder in Lucknow : लखनऊ के मलिहाबाद में देर रात एक महिला के साथ हुई दरिंदगी के बाद पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद कड़ा एक्शन लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाया और कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग, बस स्टैंड और रात्रि अधिकारी समेत बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मी, पीआरवी कमांडर और एक कांस्टेबल शामिल हैं। जाने क्या था पूरा मामला।
लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के वाजिदनगर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला वाराणसी से नौकरी की परीक्षा देकर लौटी थी। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई, जबकि जेवर, मोबाइल और बाकी सामान भी गायब हैं। पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ लूटपाट और दुष्कर्म भी किया गया हो सकता है। मामले में लापरवाही बरतने पर कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
कैसे हुई वारदात?
महिला अयोध्या के रौनाई क्षेत्र की रहने वाली थी। 24 साल उसकी उम्र थी, महिला के भाई के अनुसार, वह रविवार (16 मार्च) को वाराणसी में एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी के लिए परीक्षा और ट्रेनिंग के लिए गई थीं। मंगलवार रात करीब 1:30 बजे वह रोडवेज बस से आलमबाग बस अड्डे पहुंचीं और वहां से चिनहट कमता में अपने भाई के घर जाने के लिए ई-ऑटो बुक किया।
आखिरी कॉल पर हुई थी ई-ऑटो वाले से बात
घर से करीब आधा घंटे की दूरी पर होने के कारण महिला ने रात 2:05 बजे भाई को फोन कर 30 मिनट में घर पहुंचने की बात कही। लेकिन जब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी वह नहीं पहुंचीं, तो भाई ने रात 2:35 बजे दोबारा फोन किया। इस बार महिला ने बताया कि ऑटो चालक गलत रास्ते से ले जा रहा है।
Advertisement
भाई करता रहा बहन को फोन, फिर स्विच ऑफ हो गया फोन
भाई ने घबराकर महिला के फोन से ऑटो चालक से बात की, तो उसने कहा कि रास्ता खराब होने के कारण वह दूसरे रास्ते से जा रहा है। इसके कुछ ही देर बाद महिला का फोन स्विच ऑफ हो गया। चिंतित भाई ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को बहन के लापता होने की सूचना दी।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जांच टीमें गठित की
सुबह महिला का शव मलिहाबाद के वाजिदनगर के एक बाग में मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ई-ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि यह मामला लूट, दुष्कर्म और हत्या का हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कड़ा रुख अपनाया और लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने में जुटी हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 16:10 IST