अपडेटेड 10 December 2025 at 11:03 IST

MP: पुलिस वैन और कंटेनर की भीषण भिड़ंत, 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; बालाघाट से ड्यूटी कर मुरैना लौट रही थी टीम

MP: सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Follow : Google News Icon  
Sagar Accident
Sagar Accident | Image: Republic Source

MP: सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। यह टीम बालाघाट में ड्यूटी पूरी कर वापस मुरैना लौट रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात था। वहां से वे बीडीडीएस वाहन में सवार होकर वापस मुरैना लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा सुबह करीब 4 बजे NH 44 पर हुआ, जो मध्य प्रदेश के सागर जिले में बांदरी और मालथोन इलाकों के बीच है। खबर है कि गाड़ी में बम डिटेक्शन स्क्वॉड जा रहा था, तभी उनकी गाड़ी हाईवे के गलत साइड पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। मौके से मिले विजुअल्स में दिख रहा है कि हादसे में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई है।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान कांस्टेबल प्रद्युम्न दीक्षित, कांस्टेबल अमन कौरव, ड्राइवर परमलाल तोमर (सभी मुरैना के रहने वाले) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड के रहने वाले) के तौर पर हुई है।

स्क्वाड का एक कुत्ता भी सुरक्षित

गंभीर रूप से घायल हुए कांस्टेबल की पहचान राजिक चौहान के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत भोपाल के बंसल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जगत ने कहा कि स्क्वाड का एक कुत्ता भी सुरक्षित है। स्थानीय प्रशासन को घटना के बारे में सूचित किया गया, और वे बचाव और राहत अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि गाड़ी के ड्राइवर ने पहियों पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कटे सिर के साथ खेलता था फुटबॉल... कौन था पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 10:50 IST