Advertisement

अपडेटेड 30 July 2024 at 11:52 IST

जन्मदिन पर मौत! खेलते-खेलते 100 फिट गहरे बोरबेल में गिरी 3 साल की सौम्‍या, 5 घंटे बाद बाहर निकली लाश

3 साल की मासूम सौम्या शाह की जान चली गई, खेलते-खेलते वह खेत में बने खुले बोरवेल में गिर गई थी, 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसकी लाश निकाली गई।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement

Girl child fell into borewell: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगंवा थाना क्षेत्र के कसर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 3 साल की मासूम सौम्या शाह की जान चली गई। खेलते-खेलते वह खेत में बने खुले बोरवेल में गिर गई। करीब साढ़े 4 से 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जब उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि बोरवेल में पहले से बारिश का पानी भरा हुआ था, जिससे गिरते ही मासूम की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबा दिया है।

खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम सौम्या आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। 3 साल की मासूम का सोमवार को जन्मदिन था, घर में खुशियों का माहौल था करीब 4 बजे वो अपने पिता के साथ घर से कुछ दूर खेत में गई थी। पिता काम में व्यस्त हो गए और वो खेलने लगी इसी दौरान वो खुले बोरवेल में जा गिरी।

SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए रखे।

यह भी पढ़ें : Howrah-Mumbai Express Accident: एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए 18 डब्बे, देखें भयावह मंजर की तस्वीरें

3 जेसीबी मशीनों से की खुदाई

रेस्क्यू टीम द्वारा 3 जेसीबी मशीनों से बोरवेल के आसपास खुदाई की गई जिससे जल्द से जल्द बच्ची तक पहुंचा जा सके। बारिश का सीजन होने के चलते बोरवेल में पहले से पानी भरा था और मिट्टी गीली होने के चलते मिट्टी धंसने का भी खतरा था, जिससे रेस्क्यू आसान नहीं था। इस दौरान बच्ची को पाइप के द्वारा ऑक्सीजन भी दिया जा रहा था, मासूम को बचाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन अपने जन्मदिन के ही दिन वो मासूम जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने भी कभी यह नहीं सोचा होगा की इस तरह से उनकी मासूम बेटी की मौत हो जाएगी, जिस घर में जन्मदिन की खुशियां थी वहीं मौत का मातम छा गया। घटना के बाद पूरे गांव में ही मातम सा छा गया।

यह भी पढ़ें : पीड़ित परिवार को 2 लाख की मदद, घायलों को 50 हजार...PM मोदी देंगे मुआवजा

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 11:28 IST